बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रामायणम्’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म से जुड़ा एक वीडियो सामने आया, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया था। फिल्म ‘रामायणम्’ एक बड़े बजट की फिल्म है और उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करेगी। ना सिर्फ फिल्म ‘रामायणम् बल्कि रणबीर कपूर की कई और भी फिल्में हैं, जो टिकट खिड़की पर कुछ बड़ा कर सकती है। आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में कि वो कौन-सी फिल्में हैं?
रणबीर की किन-किन फिल्मों से होगी नोटों की बारिश?
रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट में कई बड़े बजट की फिल्में शामिल हैं। इस लिस्ट में ‘एनिमल पार्क’, ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट टू- देव’, ‘लव एंड वॉर’, ‘रामायण (भाग 1 और 2)’ और ‘धूम 4’ जैसी बड़ी फिल्में हैं। रणबीर कपूर की इन सभी फिल्मों से लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आते ही बड़ा धमाका करेगी।
‘धूम 4’
बीते साल यानी 2024 में YRF की सुपरहिट फ्रेंचाइजी धूम के चौथे पार्ट के आने की खबर आई थी। जैसे ही ये खबर आई थी, तो फैंस की खुशा की ठिकाना नहीं रहा था और लोगों में फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बढ़ गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर बतौर लीड एक्टर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के पिछले पार्ट सुपरहिट रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि फिल्म का चौथा पार्ट भी कमाल करेगा।
‘रामायण (भाग 1 और 2)’
इन दिनों रणबीर कपूर अपनी फिल्म ‘रामायणम्’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म को लेकर खूब चर्चा हो रही है और ये जमकर लाइमलाइट भी चुरा रही है। नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में रणबीर कपूर ने भगवान राम का रोल अदा किया है। फिल्म का बजट 4000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और ये फिल्म दो पार्ट में आएगी। फिल्म का पहला पार्ट दिवाली 2026 को आएगा और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 को रिलीज किया जाएगा।
‘लव एंड वॉर’
रणबीर कपूर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लव एंड वॉर’ को लेकर भी चर्चा में हैं। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा आलिया भट्ट और विकी कौशल भी लीड रोल में हैं। फिल्म को संजय लीला भंसाली डायरेक्ट कर रहे हैं। भंसाली की फिल्में हमेशा ही टिकट खिड़की पर अपना जादू दिखाने में कामयाब रहती हैं। ऐसे में उनकी इस फिल्म से भी लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं।
ब्रह्मास्त्र: पार्ट टू- देव
‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1’ में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साथ नजर आए थे। फिल्म ने 430 करोड़ रुपये का मोटा कारोबार किया था। वहीं, अब फिल्म का दूसरा पार्ट चर्चा में है और फिल्म को लेकर जो जानकारी है उसके अनुसार रणबीर कपूर की ये फिल्म प्री-प्रोड्क्शन स्टेज पर है। हालांकि, इसको लेकर अभी ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है, लेकिन अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1’ एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। ऐसे में इसके दूसरे पार्ट से भी यही उम्मीद है।
एनिमल पार्क
रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ तो ज्यादातर सबने ही देखी है। इस फिल्म में रणबीर के एक अगल अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया था। फिल्म ने दुनियाभर में बेहद शानदार कलेक्शन किया और लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी। वहीं, अब फिल्म का दूसरा पार्ट भी चर्चा में है और एनिमल पार्क का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।
यह भी पढ़ें- KBC 16 या 17…. किस सीजन में Amitabh Bachchan ने ली ज्यादा फीस?