बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय लीला भंसाली अपनी अगली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ को लेकर पिछले काफी वक्त से चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य किरदार में हैं। साल 2026 की मच अवेटेड फिल्मों में शुमार भंसाली की इस फिल्म से जुड़ा एक अपडेट सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि ‘लव एंड वॉर’ का कनेक्शन हॉलीवुड की फिल्म ‘पर्ल हार्बर’ से हो सकता है। बता दें कि फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में चल रही है। अगले साल 2026 तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
फिल्म से जुड़ा अपडेट क्या?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड फिल्म ‘लव एंड वॉर’ से जुड़े अपडेट्स को काफी सीक्रेट रखा गया है। हालांकि नई रिपोर्ट में कहानी से जुड़े कुछ प्लाट सामने आए हैं, जो फैंस को बड़े पर्दे पर सामने आने वाली चीजों की कुछ झलक दे सकते हैं। दरअसल, मिड-डे की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर यह फिल्म सेना अधिकारियों से जुड़ी हो सकती है।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की कहानी युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित हो सकती है, जिसमें रणबीर और विक्की दो मजबूत सेना के जवानों की भूमिका निभा सकते हैं। पिछले साल से फिल्म पर काम शुरू कर चुके भंसाली ने पहले ही दोनों एक्टर्स के बीच टकराव वाले सीन की शूटिंग पूरी कर ली है और वे ‘आउटपुट से काफी इम्प्रेस हैं। ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग मुंबई में चल रही है।
यह भी पढ़ें: सिकंदर’ सलमान खान की पिछली फिल्मों से कैसे अलग? मुरुगादॉस ने बताए 3 कारण
क्या इस फिल्म से कनेक्शन?
संजय लीला भंसाली की फिल्म का ये अपडेट उन रिपोर्ट्स के बाद सामने आया है, जिसमें कहा गया था कि ‘लव एंड वॉर’ का कनेक्शन बेन एफ्लेक, केट बेकिंसले और जोश हार्नेट की फिल्म ‘पर्ल हार्बर’ और बॉलीवुड क्लासिक फिल्म ‘संगम’ से हो सकता है। इन दोनों ही फिल्मों में युद्ध के विरुद्ध लव ट्रायएंगल दिखाया गया है।
विक्की कौशल ने दिया रिएक्शन
बता दें कि जब एक इंटरव्यू में विक्की कौशल से इस कनेक्शन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साधे रखी। उन्होंने अपने जवाब में सिर्फ इतना कहा कि ‘मैं इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं करूंगा। हमारे डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को इस पर टिप्पणी करने दूंगा।’ इस तरह उन्होंने न हामी भरी और न ही इसका खंडन किया।