Ramayana X Review: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की मच अवेटेड फिल्म रामायण की पहली ऑफिशियल झलक मेकर्स की ओर से जारी कर दी गई है। वर्ल्ड ऑफ रामायण नाम के यूट्यूब चैनल पर 3 मिनट 3 सेकंड के इंट्रोडक्शन वीडियो जारी किया गया है, जिसमें रणबीर कपूर को भगवान श्री राम के रूप में दिखाया गया है। वहीं रावण के किरदार में यश की झलक दिखाई गई है। इसके अलावा अन्य स्टार्स के नाम भी इंट्रोड्यूज कर किए गए हैं, जो फिल्म में अहम किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। फर्स्ट ग्लिम्प्स ने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। श्री राम और रावण के किरदार में रणबीर कपूर और यश की झलक देखने के बाद दर्शकों ने एक्स पर रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। आइए डालते हैं एक नजर…
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor ने पूरी की रामायण की शूटिंग, सेट से रैप अप पार्टी की तस्वीरें हुई वायरल
रामायण के फर्स्ट ग्लिम्स को देख क्या बोले दर्शक?
नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही महाकाव्य फिल्म रामायण का फर्स्ट ग्लिम्प्स देखने के बाद दर्शकों ने एक्स पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिए हैं। रणबीर कपूर को श्री राम और यश को रावण के किरदार में देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘सबसे सुंदर शीर्षक कार्ड जो मैंने कभी देखा है। #रामायण’
The MOST BEAUTIFUL Title Card I Have Ever Seen 😭🔥 #Ramayana pic.twitter.com/pQGs0n5gpJ
— Kshamik (@Kshamik4) July 3, 2025
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘महानतम महाकाव्य के महानतम अभिनेता द्वारा बनाई गई महानतम फिल्म #रामायण। मेरी बात याद रखना कि ये 10,000 करोड़ पार करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म होगी।’
Greatest Movie by the Greatest Actor of the Greatest Epic #Ramayana
Mark my words, This will be the first bollywood movie to cross 10,000 crores 💥 pic.twitter.com/AInm3z4gAi
— ` (@worshipVK) July 3, 2025
तीसरे यूजर ने लिखा, ‘रावण का किरदार निभाने के लिए सबसे बेहतरीन व्यक्ति, कोई भी चिंदी इसकी बराबरी नहीं कर सकता था। #YashBOSS #Ramayana को कास्ट करने के लिए मेकर्स द्वारा लिया गया सबसे बेहतरीन फैसला।’
The Best Person To Play RAVANAA no other Chindi could’ve matched this.
Best Decision by Makers To cast #YashBOSS #Ramayana .— RK🐰 (@rksbunny) July 3, 2025
चौथे यूजर ने लिखा, ‘प्रभास ने इसे बर्बाद कर दिया लेकिन #रणबीरकपूर निश्चित रूप से चरित्र के साथ न्याय करेंगे, मेरा विश्वास करो #रामायण महाकाव्य होगा!’
Prabhas Ruined it but #RanbirKapoor will definitely do justice to the character 💫
Trust me #Ramayana will be EPIC!
— Dimo Tai (@dimo_tai) July 3, 2025
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘वाह! आखिरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर की एक भारतीय फिल्म। हमारी कहानी! हमारा गौरव!’
Wow!!
Finally an Indian Movie of INTERNATIONAL standards.
Our story! Our pride! #Ramayana pic.twitter.com/fU0vJ9dyIW
— Pradeep (@Pk_rsy) July 3, 2025
कौन होगा किस किरदार में?
फिल्म रामायण में रणबीर कपूर भगवान श्री राम के किरदार में दिखाई देंगे जबकि माता सीता का किरदार साई पल्लवी निभा रही हैं। यश ने लंकापति रावण का किरदार निभाया है। लक्ष्मण के किरदार में रवि दुबे हैं और हनुमान का किरदार सनी देओल निभा रहे हैं। टीवी के राम अरुण गोविल राजा दशरथ के किरदार में नजर आएंगे जबकि लारा दत्ता कैकेयी के किरदार में हैं।
कब रिलीज होगी रामायण?
नितेश तिवारी की महाकाव्य फिल्म रामायण को दो भाग में बनाया जा रहा है। पहले भाग की शूटिंग मेकर्स ने पूरी कर ली है। इसे अगले साल नवंबर, 2026 में दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। वहीं दूसरा भाग साल 2027 में रिलीज होगा।