साउथ मेगास्टार राम चरण अक्सर ही अपनी फिल्म और काम के लिए चर्चा में रहते हैं। हाल ही में राम के बर्थडे पर उनकी आने वाली फिल्म आरसी16 यानी ‘पेड्डी’ का नया पोस्टर रिलीज किया गया था, जिस पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया था। वहीं, अब इस फिल्म का पहला शूट पोस्ट सामने आया है। साथ ही फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट भी सामने आया है, जो फैंस के लिए बेहद खास है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है ये अपडेट?
बूची बाबू सना ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, फिल्म के डायरेक्टर बूची बाबू सना ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में एक बड़ा अपडेट दिया गया है। इसके कैप्शन में लिखा गया है कि #PeddiFirstShot श्री राम नवमी के अवसर पर 6 अप्रैल को एक वीडियो आउट होगा। टीम #पेड्डी आपको उगादि की हार्दिक शुभकामनाएं देती है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
यूजर्स ने लुटाया प्यार
जैसे ही फैंस को ये अपडेट मिला, तो फैंस बेहद खुश हो गए। वहीं, अब यूजर्स भी इस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पोस्टर पर कमेंट करते हुए लिखा कि कमाल का अपडेट है। दूसरे यूजर ने लिखा कि ये बेहद कमाल है। इसके अलावा यूजर्स ने इस पोस्ट पर दिल और फायर इमोजी शेयर किए हैं। फैंस को राम की इस फिल्म का बेहद बेसब्री से इंतजार है।
View this post on Instagram
जाह्नवी कपूर भी लीड रोल में
वहीं, अगर इस फिल्म की बात करें तो इसमें राम चरण के अलावा एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा शिव राजकुमार भी फिल्म में दिखेंगे। बता दें कि फिल्म ‘पेड्डी’ को माइथ्री मूवीज के बैनर तले बनाया जा रहा है। हालांकि, फिल्म की रिलीज की अगर बात करें तो अभी इसकी रिलीज डेट के बारे में कोई जानकारी रिवील नहीं की गई है। देखने वाली बात होगी कि राम की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है?
यह भी पढ़ें- सिंकदर का पब्लिक रिव्यू कैसा? सलमान खान की फिल्म को देखने के बाद दर्शकों ने क्या कहा?