---विज्ञापन---

विदेशी सिंगर से लेकर Jaya Kishori तक, इन अलग-अलग आवाजों में सुनें ‘राम आएंगे आएंगे’

Ram Bhajan: स्वाती मिश्रा का भजन 'राम आएंगे' सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। यहां जानें इस सॉन्ग को किस-किस ने अपनी आवाज दी है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 22, 2024 17:38
Share :

Ram Bhajan: राम मंदिर के उद्गघाटन का जश्न पूरे देश में बड़े ही जोरों-शोरों से मनाया जा रहा है। जहां देखो वहां भक्त राम नाम के भजन में डूबे हुए हैं। इस बीच स्वाती मिश्रा (Swati Mishra) का एक भजन ‘राम आएंगे आएंगे राम आएंगे’ इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस सॉन्ग को लेकर सोशल मीडिया पर कई रील्स और वीडियोज बनाई जा रही हैं।

हर किसी को इस भजन ने मंत्रमुग्ध कर दिया है। इस गाने को लगभग तीन महीने पहले स्वाती मिश्रा ने गाया था और यह सॉन्ग पीएम मोदी को इतना पसंद आया कि उन्होंने इस सॉन्ग को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया। साथ ही सिंगर की जमकर तारीफ भी की। यही नहीं यू ट्यूब पर स्वाती मिश्रा की वीडियो को अब तक लगभग 8.3 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं।

---विज्ञापन---

इस मन को मोहने वाले भजन को लोग अपनी आवाज में भी गा रहे हैं और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। यहां जानें किन किन लोगों ने इस भजन को अपनी आवाज दी है।

---विज्ञापन---

सबसे पहले इन्होंने गाया था ये भजन

‘राम आएंगे आएंगे राम आएंगे’ इन दिनों लगभग हर घर में बज रहा है। क्या आप जानते हैं कि इस भजन को आखिर लिखा किसने है? स्वाति मिश्रा का कहना है कि, इस गाने को स्वर्गीय भजन लेखक श्याम सुंदर शर्मा (पालम वाले) ने लिखा है। स्वाती ने इस पावन भजन को पहली बार प्रेम भूषण जी की आवाज में सुना था और इसने उनका दिल जीत लिया था। स्वाती को यह गाना सुनके महसूस हुआ कि, इस भजन को ट्रेंड होना चाहिए और उन्हें इस सॉन्ग को रिक्रिएट करने का ख्याल आया।

जर्मनी की  सिंगर भी हुई राम भक्ति में लीन

इस भजन का क्रेज देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी देखने को मिल रहा है। विदेश में रहने वाले लोगों को भी यह भजन इतना पसंद आ रहा है कि, वो भी इसे अपनी आवाज दे रहे हैं। इस बीच जर्मनी की सिंगर कैसेंड्रा मे स्पिटमैन (Cassandra Mae Spittmann) भी ‘राम आएंगे आएंगे राम आएंगे’ गाती नजर आ रही हैं। पॉपुलर सिंगर के इस गाने को लोग प्यार दे रहे हैं और उनकी सराहना कर रहे हैं। यही नहीं पीएम मोदी भी सिंगर का अपने मन की बात कार्यक्रम में जिक्र कर चुके हैं और उनके गाने की तारीफ भी कर चुके हैं।

भजन को जया किशोरी ने भी दी अपनी आवाज

 

देश की पॉपुलर मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी (Jaya Kishori) को कौन नहीं जानता। वह अपने आध्यात्मिक कथाओं के लिए जानी जाती हैं। जया भी अपने एक कार्यक्रम में पॉपुलर भजन ‘राम आएंगे आएंगे राम आएंगे’ को अपनी आवाज दे चुकी हैं। उनकी आवाज मे यह भजन सुनकर सभी मौजूद भक्तजन श्री राम की भक्ति में लीन हो गए।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Jan 22, 2024 11:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें