Rakhi Sawant Support Hania Amir: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ रिलीज होने से पहले ही विवादों में फंस गई है। फिल्म के ट्रेलर में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को देखने के बाद से लोगों का गुस्सा उबाल पर है। लोग फिल्म को इंडिया में बैन करने की मांग कर रहे हैं। इस बीच ड्रामा क्वीन राखी सावंत, हानिया आमिर के सपोर्ट में उतर आई हैं। उन्होंने पाक एक्ट्रेस को बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए न सिर्फ बधाई दी बल्कि लोगों से कहा है कि ‘सरदार जी 3’ हर किसी को देखनी चाहिए।
राखी सावंत ने किया सपोर्ट
राखी सावंत ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘सरदार जी 3’ का सॉन्ग ‘सोनी लगदी’ शेयर किया है, जिसमें दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर एक साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस क्लिप को शेयर करते हुए ड्रामा क्वीन ने कैप्शन दिया, ‘मुबारक हो मेरी जान हानिया आमिर। मैं बहुत खुश हूं। फाइनली आप बॉलीवुड फिल्मों में आ गई हैं। बधाई हो सरदार जी,3’
यह भी पढ़ें: कौन हैं जसबीर जस्सी? Diljit Dosanjh को जिनका मिला सपोर्ट, Sardaar ji 3 विवाद पर दिया रिएक्शन
फिल्म देखने की दी सलाह
ड्रामा क्वीन ने ‘सरदार जी 3’ का एक और वीडियो क्लिप अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस क्लिप में नीरू बाजवा डांस करती हुईं नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए राखी सावंत ने कैप्शन दिया, ‘हर किसी को ये फिल्म देखनी चाहिए। हानिया आमिर सरदार 3 से डेब्यू कर रही हैं। हर किसी को उनकी तारीफ करनी चाहिए। हानिया मेरी फेवरेट हैं। बधाई हानिया, अल्लाह तुम्हें आशीर्वाद दे।’
जसबीर जस्सी ने भी किया सपोर्ट
राखी सावंत से पहले पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी ने भी दिलजीत दोसांझ का सपोर्ट किया था। उन्होंने ‘सरदार जी 3’ में हानिया आमिर की कास्टिंग पर बात करते हुए कहा था कि अगर इंडिया में पाक स्टार्स को नहीं लिया जाना है, तो फिर उन हिंदी गानों, लिरिक्स और म्यूजिक को भी हटा देना चाहिए जिन्हें पाकिस्तानी सिंगरों गाया है।
दिलजीत दोसांझ ने दी सफाई
‘सरदार जी 3’ में हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर बढ़ रहे विवाद पर दिलजीत दोसांझ ने भी रिएक्शन दिया था। उन्होंने कहा था कि इस फिल्म की शूटिंग फरवरी महीने में की गई है। जिस वक्त शूटिंग हुई थी, उस वक्त सब कुछ ठीक था। उसके बाद कई बड़ी चीजें हुई हैं। सिंगर ने यह भी बताया कि फिल्म में बहुत पैसा लगा है। इसलिए मेकर्स ने फैसला लिया है कि फिल्म को इंडिया में नहीं बल्कि विदेशों में रिलीज किया जाएगा। बता दें कि ‘सरदार जी 3’ कल 27 जून को दुनियाभर में रिलीज होगी।










