Rakhi Sawant: ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं। सोशल मीडिया पर भी राखी खूब एक्टिव रहती हैं और कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं। इन दिनों राखी सावंत, हानिया आमिर को दिए गए बयान को लेकर चर्चा में चल रही हैं। हानिया भी राखी के बयान पर कमाल का रिएक्शन दे रही हैं। इस बीच अब राखी, हानिया आमिर के साथ रहने के लिए पाकिस्तान जा पहुंची हैं। ऐसा हमारा नहीं बल्कि खुद राखी सावंत का कहना है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
राखी ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राखी कह रही हैं कि ये देखो मैं इतने सारे बैग्स लेकर इंडिया से आई हूं। वीडियो में राखी एक-दो नहीं बल्कि बहुत सारे बैग्स दिखा भी रही हैं। इसके आगे राखी ने वीडियो में कहा कि मैं पाकिस्तान के लाहौर में रहने के लिए आई हूं। राखी ने कहा कि मैं इस वक्त लाहौर एयरपोर्ट पर खड़ी हूं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
क्या बोलीं राखी?
वीडियो में राखी ने कहा कि हानिया तुमसे मिलने और तुम्हारे साथ रहने के लिए, पाकिस्तान इंडस्ट्री में काम करने के लिए इंडिया छोड़कर आई हूं। वीडियो में राखी ने आगे कहा कि अरे लाहौर वालों आप तो मुझे हलवा-पूरी खिला रहे थे, लेकिन यहां तो कोई पिकअप करने ही नहीं आया, ये क्या हो रहा है। राखी ने आगे कहा कि फ्लाइट से इतने सारे बैग निकालने में मुझे टाइम लग गया।
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
अब राखी का ये वीडयो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स भी इस पर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया कि वेलकम राखी। दूसरे यूजर ने कहा कि माफ कर दो बहन। तीसरे यूजर ने कहा कि ये लाहौर एयरपोर्ट नहीं है राखी जी। चौथे यूजर ने कहा कि गुड लक हानिया। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं।
हानिया ने भी दिया था रिएक्शन
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से हानिया और राखी दोनों ही चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, कुछ ही दिन पहले राखी ने हानिया आमिर के साथ-साथ पाकिस्तानी स्टार नरगिस और दीदार को डांस-ऑफ के लिए चैलेंज किया था। राखी के इस चैलेंज के बाद हानिया ने भी इस पर मजेदार रिएक्शन दिया था और तबसे ही दोनों सुर्खियों में बनी हुई हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan हमला मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ‘खुकुमनी शेख’ को किया अरेस्ट, जानें क्या है कनेक्शन?