Rajvir Jawanda Health Update: मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवांदा का आज शनिवार को शिमला जाते हुए भयंकर एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट इतना भयानक था कि सिंगर की बाइक चकना-चूर हो गई. जानकारी की मानें तो राजवीर की हालत गंभीर बनी हुई है और वो लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हैं. अब अस्पताल ने सिंगर की हेल्थ पर लेटेस्ट अपडेट दिया है. आइए जानते हैं कि राजवीर की हालत कैसी है?
कैसी है राजवीर की हालत?
दरअसल, मोहली के फोर्टिस अस्पताल में राजवीर का इलाज किया जा रहा है. अब अस्पताल ने सिंगर की हेल्थ पर अपडेट देते हुए कहा है कि पंजाबी सिंगर राजवीर जवांदा को 27 सितंबर को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में रेफर किया गया था. दोपहर 1:45 बजे उन्हें बेहद गंभीर हालत में इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था. सिंगर की हालत गंभीर बनी हुई है.
सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें
जानकारी के अनुसार, सुबह-सुबह एक सड़क दुर्घटना में उनके सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थी. मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में एडमिट होने से पहले सिविल अस्पताल में उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा था. अस्पताल आने के बाद इमरजेंसी और न्यूरोसर्जरी टीमों ने तुरंत उनकी जांच की और जरूरी टेस्ट किए.
कड़ी निगरानी में हैं राजवीर
बता दें कि अभी राजवीर वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. साथ ही उन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. राजवीर जवांदा पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर में से एक हैं. उन्होंने कई शानदार गाने और फिल्मों में भी काम किया है. सिंगर के एक्सीडेंट की खबर आने के बाद से ही उनके फैंस और फैमिली परेशान हैं और उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
कैसे हुआ एक्सीडेंट?
राजवीर का एक्सीडेंट कैसे हुआ, अभी इसको लेकर जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, वो बाइक से शिमला जा रहे थे और बद्दी में उनकी बाइक का तगड़ा एक्सीडेंट हो गया. इस एक्सीडेंट में सिंगर की हालक बेहद गंभीर बनी हुई है और वो जिंदगी और मौत से जंग लड रहे हैं. सभी सिंगर को लेकर परेशान हैं और चिंता कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Rajvir Jawanda का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, सिंगर की हालत गंभीर