Raju Talikote Death: साउथ सिनेमा से दुखद खबर सामने आ रही है. मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजू तालिकोटे का निधन हो गया है. दिल का दौरा पड़ने से राजू 62 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए हैं. राजू तालिकोटे के जाने से साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. राजू को कंधे के दर्द के बाद सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद उन्हें उडुपी के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
शूटिंग करने आए थे उडुपी
कन्नड़ एक्टर राजू तालिकोटे अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग करने के लिए उडुपी आए थे. इस फिल्म में लीड रोल में शाइन शेट्टी नजर आने वाले हैं. इस दौरान राजू की तबीयत खराब हो गई और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक राजू को पहले भी 1-2 बार हार्ट अटैक आ चुका था, जिसके बाद अब तीसरा हार्टअटैक उनके लिया जानलेवा साबित हुआ.
यह भी पढ़ें: मशहूर साउथ एक्टर का निधन, फिल्म डायरेक्टर ने पोस्ट शेयर कर किया कंफर्म
सदमे में पूरी टीम
राजू जिनके साथ शूटिंग कर रहे थे उनके निधन से पूरी टीम भी सदमे में है. उन्हें यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि राजू अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. फिल्म एक्टर शाइन शेट्टी ने भी इस पर बात करते हुए कहा है कि राजू सर 2 दिन की शूटिंग कर चुके थे और फिर उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उनका निधन हो गया. फिल्म इंडस्ट्री में भी राजू के निधन से शोक की लहर दौड़ गई है. सोशल मीडिया पर राजू के फैंस उनकी फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: साउथ इंडस्ट्री पर छाए गम के बादल, मशहूर एक्टर का दिल का दौरा पड़ने से निधन
कौन थे राजू तालिकोटे?
विजयपुरा में जन्में राजू तालिकोटे ने 2009 में ‘मनसरे’ फिल्म से इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था. हालांकि अपने करियर की शुरुआत राजू तालिकोटे ने नाटक मंच से की थी. जिसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. ‘मनसरे’ के बाद राजू ‘राजधानी’, ‘मैना’, ‘लाइफ इज दैट’, ‘अलेमारी’ और ‘टोपीवाला’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इसके साथ ही राजू टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस कन्नड़’ के सीजन 7 में भी नजर आ चुके हैं.










