---विज्ञापन---

साउथ इंडस्ट्री पर छाए गम के बादल, मशहूर एक्टर का दिल का दौरा पड़ने से निधन

South Actor Ganga Death: साउथ इंडस्ट्री से अब एक शॉकिंग खबर आई है। साउथ के एक मशहूर एक्टर का दिल का दौरना पड़ने की वजह से निधन हो गया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 12, 2023 15:22
Share :
South Actor Ganga Death
Image Credit: Google

South Actor Ganga Death: अब सिनेमा जगत से एक बेहद बुरी खबर सामने आई है। साउथ के एक जाने-माने एक्टर का निधन हो गया है। इस वक्त साउथ इंडस्ट्री पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हर तरफ मातम का माहौल बना हुआ है। तमिल के मशहूर एक्टर गंगा (Tamil Actor Ganga) की 63 साल की उम्र में मौत हो गई है। शुक्रवार, 10 नवंबर को उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली थी। अब इस खबर की एक्टर (Kayal Devaraj) ने पुष्टि भी कर दी है।

यह भी पढ़ें: जब Kajol को मिला Shah Rukh Khan से मुलाकात करने का पहला मौका, अब एक्ट्रेस ने सुनाया 30 साल पुराना किस्सा

---विज्ञापन---

दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

बता दें, एक्टर गंगा को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद वो बच नहीं सके। उन्होंने साल 1983 में फिल्म निर्माता टी राजेंदर की फिल्म ‘उइरुल्ला वरई उषा’ (Uyirullavarai Usha) से इंडस्ट्री में अपने कदम रखे थे। इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में देकर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। अब उनके फैंस इस खबर से काफी दुखी नज़र आ रहे हैं। सभी लोग एक्टर गंगा के इस दुनिया से जाने पर शोक जता रहे हैं।

टीवी और फिल्मों में किया काम

फैंस के अलावा कई मशहूर हस्तियों ने भी अब एक्टर गंगा के निधन पर दुख जताया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इस वक्त माहौल काफी गमगीन है। सभी को उनका काम काफी याद आ रहा है। बता दें, अपनी डेब्यू फिल्म के बाद से उन्होंने इंडस्ट्री में काफी काम किया। न सिर्फ हीरो बल्की कुछ फिल्मों में उन्होंने करैक्टर रोल्स भी निभाए हैं। साथ ही उन्होंने टीवी शोज में भी काम किया है।

अभी तक कुंवारे थे एक्टर

बात अगर एक्टर की पर्सनल लाइफ की करें तो उन्होंने कभी शादी नहीं की। वो 63 साल की उम्र में भी अविवाहित थे। रिपोर्ट्स का दावा है कि एक्टर अपने भाई के परिवार के साथ ही रहते हैं। अब उनके इस तरह दुनिया को अलविदा कहने पर न सिर्फ उनका परिवार दुखी है बल्कि उनके फैंस भी मायूस हो गए हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 12, 2023 02:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें