Rajpal Yadav Death Threat: राजपाल यादव और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को ईमेल पर जान से मारने की धमकी मिली है। पाकिस्तान से आई इस जानलेवा धमकी के बाद पुलिस ने FIR भी दर्ज कर ली है। इस मामले का कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जोड़ा जा रहा है। दरअसल, धमकी देने वाले शख्स को बिश्नोई गैंग से बताया गया है। साथ ही ईमेल में बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) और सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की तस्वीर भी अटैच की गई है। इन दोनों की हत्या के बाद अब राजपाल यादव और कपिल शर्मा की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है।
राजपाल यादव का ऑडियो आया सामने
कपिल शर्मा ने तो अभी तक इस मामले पर कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन राजपाल यादव का बयान अब सामने आ चुका है। एक्टर राजपाल यादव का एक ऑडियो मैसेज सामने आया है। इस ऑडियो क्लिप में एक्टर धमकी को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर ने कहा, ‘मैंने अंबोली पुलिस स्टेशन और साइबर क्राइम, दोनों में इन्फॉर्म कर दिया था और उसके बाद इसके बारे में मैंने किसी से कोई भी चर्चा नहीं की। मेरा काम भी नहीं है इसके बारे में कुछ बोलना, जब मुझे इसके बारे में कुछ पता ही नहीं है।’
धमकी पर क्या बोले राजपाल यादव
राजपाल यादव ने आगे कहा, ‘मैं कलाकारी करता हूं, कलाकारी में कोशिश करता रहू कि पूरी दुनिया का हर बच्चा, बूढ़ा, नौजवान हमारे मनोरंजन से खुश रहे। इससे ज्यादा अब मैं कुछ बोलना भी नहीं चाहता। इसके बारे में जो भी बोले, एजेंसियां बोलने में सक्षम हैं और वही बता सकती हैं, बाकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। अब ये जानकारी जो मुझे मिली थी, वो मैंने दे दी।’
Mumbai: Regarding the threat email, Actor Rajpal Yadav says, “I have informed both the Amboli police station and the Cyber Crime department. After that, I haven’t discussed this matter with anyone as it’s not my job to speak about it, especially since I don’t have much… pic.twitter.com/B6EdlHpSHK
---विज्ञापन---— IANS (@ians_india) January 23, 2025
यह भी पढ़ें: Kapil Sharma और Rajpal Yadav को मिली धमकी पर क्या बोली पुलिस? Sidhu Moose Wala का भी निकला कनेक्शन
राजपाल यादव की पत्नी का बयान दर्ज
अब राजपाल यादव का ये ऑडियो क्लिप इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें, इस केस में उनकी पत्नी राधिका राजपाल यादव का बयान भी दर्ज किया जा चुका है। दरअसल, पुलिस ने खुलासा किया है कि राजपाल यादव की पत्नी को ही ये ईमेल मिला था। अब इस मामले की जांच चल रही है। टेक्निकल जानकारी जुटाने के लिए इन्वेस्टीगेशन की जा रही है।