---विज्ञापन---

Stree 2 के बाद Rajkummar Rao ने क्या सच में बढ़ाई फीस? एक्टर बोले- मैं क्या पागल हूं, जो…

Rajkummar Rao: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ लोगों को बेहद पसंद आई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर बवाल काटा था और फिल्म ने टिकट खिड़की पर छप्पर फाड़ कमाई की थी।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 24, 2024 18:19
Share :
Rajkummar Rao
Rajkummar Rao

Rajkummar Rao: कुछ ही दिनों पहले बॉक्स ऑफिस पर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने दस्तक दी थी। इस फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ ही टिकट खिड़की पर धमाका किया और खूब नोट छापे। फिल्म ने बंपर कमाई की और सुपरहिट साबित हुई। इस बीच अब कुछ दिनों से खबर आ रही है कि इस फिल्म के सक्सेस के बाद राजकुमार राव ने अपनी फीस बढ़ा दी है। अब इस पर खुद राजकुमार ने चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

फीस बढ़ाने पर बोले राजकुमार

दरअसल, हाल ही में राजकुमार राव ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ हुई बातचीत के दौरान फीस के बढ़ाने को लेकर अपनी बात रखी। राजकुमार ने कहा कि क्या मैं पागल हूं, जो अपने फिल्म मेकर्स पर बोझ डालूंगा। उन्होंने कहा कि पैसा सिर्फ बाइप्रोडक्ट है। इतना ही नहीं बल्कि इसके आगे राजकुमार ने कहा कि हर रोज आंकड़े आते हैं और मैं रोज पढ़ता हूं।

---विज्ञापन---

मुझमें कोई बदलाव नहीं आएगा- राजकुमार

उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिस्सा बनने से एक एक्टर के तौर पर मुझमें कोई बदलाव नहीं आएगा। राजकुमार ने कहा कि मैं अपनी पूरी लाइफ काम करना चाहता हूं और यही वजह है जो मैं इस तरह के रोल्स ढूंढता हूं। गौरतलब है कि बीते कुछ टाइम से कहा जा रहा था कि राजकुमार राव ने ‘स्त्री 2’ की सक्सेस के बाद अपनी फीस में एक-दो नहीं बल्कि पांच करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की है।

---विज्ञापन---

फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन

हालांकि ऐसा नहीं है और एक्टर ने साफ कर दिया है कि ये सब रूमर्स हैं। बता दें कि फिल्म ‘स्त्री 2’ को 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म राजकुमार ने बेहद कमाल का काम किया है और उनकी खूब तारीफ भी हुई थी। फिल्म ने कमाई के मामले में भी खूब तारीफ बटोरी। इस फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने 857.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

लोगों ने की फिल्म की खूब तारीफ

फिल्म ने दर्शकों का दिल जीता और बेहद आसानी से ये फिल्म अपना बजट निकालकर बॉक्स ऑफिस पर अंधाधुन कमाई करती रही। अभी भी इस फिल्म और इसकी कास्ट की खूब तारीफ होती है।

यह भी पढ़ें- Arjun Kapoor से ब्रेकअप के बाद Malaika Arora ने फिर शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, बोलीं- जो लोग बुरे हैं…

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 24, 2024 06:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें