Rajkumar Rao Struggle: बॉलीवुड में जाने का सपना न जानें कितनी आंखें देखती हैं लेकिन इसे पूरा करना हर किसी के बस की बात नहीं है। इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने अपने इस सपने को हकीकत में बदला है। ऐसा ही सपना राजकुमार राव ने देखा था, जो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मालिक’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक वक्त था जब राजकुमार राव सिर्फ 500 हजार रुपए जेब में रखकर मुंबई आए थे। आज वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।
राजकुमार राव को करना पड़ा स्ट्रगल
रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में राजकुमार राव ने अपने स्ट्रगल पीरियड को याद किया था और बताया था कि कैसे एक वक्त आया था, जब उनके पास ज्यादा पैसे नहीं होते थे और उन्हें सिर्फ पानी पीकर भी कई बार गुजारा करना पड़ा था। एक्टर ने बताया था कि पढ़ाई के लिए मुंबई आने के बाद जब उन्होंने FTII से अपनी पढ़ाई पूरी की उसके बाद मुंबई में सर्वाइव करना उनके लिए काफी मुश्किल हो गया था।
बिस्कुट-फ्रूटी पीकर किया गुजारा
एक्टर ने बताया था कि कई बार ऐसा वक्त भी आया जब उन्हें सिर्फ बिस्कुट-फ्रूटी पीकर गुजारा करना पड़ा था। एक समय को याद करते हुए राजकुमार राव ने बताया था कि उनके अकाउंट में सिर्फ 18 रुपये बचे थे। काम के लिए वह एक दिन में 10-10 जगहों पर ऑडिशन देने जाते थे। इतने मुश्किल वक्त में भी एक्टर ने हार नहीं मानी और साल 2010 में उन्हें अपनी पहली फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ मिली।
यह भी पढ़ें: Housefull 5 बनेगी Akshay Kumar के करियर की गेम चेंजर? 3 कारण देखने को करेंगे मजबूर
आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक
‘लव सेक्स और धोखा’ से बतौर लीड एक्टर डेब्यू करने के बाद राजकुमार राव ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के दोनों पार्ट्स में नजर आए। हालांकि उन्हें पहचान ‘काई पो चे’ से मिली जो साल 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। कभी सिर्फ 5 हजार रुपये लेकर मुंबई आने वाले राजकुमार राव आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। ‘फाइनेंशियल एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर की कुल नेट वर्थ 81 करोड़ रुपये बताई जाती है।










