सोनी लिव के कुकिंग रिएलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को फाइनली उसका विनर मिल गया है। जी हां, शो के विनर कोई और नहीं बल्कि अपनी डिश से जजेज को इंप्रेस करने के वाले गौरव खन्ना हैं। शो की ट्रॉफी गौरव ने अपने नाम कर ली है। इस बीच अब शो के कंटेस्टेंट राजीव अदातिया ने शो ना जीतने पर रिएक्ट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?
राजीव ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, राजीव ने इसको लेकर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक वीडियो है और उसमें वो खुद नजर आ रहे हैं। वीडियो में राजीव को कहते सुना जा सकता है कि शो गाइज मैं मास्टरशेफ नहीं जीता हूं, गौरव मेरा भाई जीता है और उसके लिए मैं बहुत खुश हूं, लेकिन फाइनल तक जाने के लिए मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
क्या बोले राजीव?
उन्होंने आगे कहा कि शो के फिनाले में जाना ही मेरे लिए जीत है। शायद में एक ट्रॉफी नहीं जीता, लेकिन मैं सबका दिल जरूर जीता हूं। वीडियो में राजीव ने आगे क्या कहा इसके लिए आप दिए गए वीडियो को देख सकते हैं। वहीं, अगर इस पोस्ट के कैप्शन की बात करें तो राजीव ने एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है।
लोगों ने किए कमेंट्स
अब राजीव के इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। राजीव के इस पोस्ट पर सोनी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज ने कमेंट किया कि सच में आपने दिल जीता है। वहीं, एक यूजर ने इस पोस्ट पर लिखा कि शो में सच में आपने कमाल किया। दूसरे यूजर ने कहा कि आपके लिए बुरा लगा रहा है। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं।
यह भी पढ़ें- Celebrity MasterChef Finale: जजेस, होस्ट, प्राइज मनी से लेकर विनर प्रीडिक्शन तक… जानें एक-एक अपडेट