---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ: मां को देख इमोशनल हुए राजीव, रिवील किया सबसे बड़ा डर

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड में राजीव अदातिया की मां आईं जिन्हें देखकर वह काफी इमोशनल हो गए। इस दौरान उन्होंने पिता को याद करते हुए अपने डर का खुलासा किया।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 27, 2025 08:59
rajiv adatia badly emotional meets his mother on celebrity masterchef
Rajiv Adatia File Photo

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ अपने फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुका है। उषा नाडकर्णी के एलिमिनेशन के बाद शो को अपने 6 सेमी फाइनलिस्ट मिल गए हैं। इस बीच एक नए चैलेंज ने सेलिब्रिटी कुक्स को नई उलझन में फंसा दिया। इस बार का चैलेंज ‘ओडिशा डिश’ को बनाना था जिसके लिए दो टीमें बनाई गईं। निक्की तंबोली और फैसल शेख टीम कैप्टन बने। इस दौरान राजीव अदातिया को खास सरप्राइज मिला जब उनकी मां उनसे मिलने लंदन से आईं। अचानक अपनी मां को देखकर राजीव काफी इमोशनल हो गए। उनके इस खास मोमेंट ने तेजस्वी प्रकाश को भी इमोशनल कर दिया।

राजीव अदातिया का फैमिली मोमेंट

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के नए चैलेंज में सेलिब्रिटी कुक्स को ओडिशा की डिश सेलिब्रेट करनी थी। निक्की तंबोली, गौरव खन्ना और अर्चना रेड टीम बने जबकि फैसल शेख, तेजस्वी प्रकाश और राजीव अदातिया ब्लू टीम बने। इस दौरान शेफ विकास खन्ना ने दोबारा सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को ज्वाइन किया। जब दोनों टीमों की डिश को चखने की बारी आई तो उसी वक्त फराह खान ने राजीव अदातिया को आंख बंद करने के लिए कहा। कुछ देर बाद जब राजीव ने आंखें खोलीं तो उनके पास उनकी मां खड़ी थीं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के टॉप 6 फाइनलिस्ट कौन? शॉकिंग एलिमिनेशन ने की सबकी आंखें नम

मां को देख नहीं रुके राजीव के आंसू

राजीव अदातिया ने जैसी ही अपनी मां को देखा तो उनकी आंखें भर आईं। दोनों मां-बेटे का इमोशनल मोमेंट वहां मौजूद सभी को भावुक कर गया। तेजस्वी प्रकाश भी अपने आंसू नहीं रोक पाईं। फराह खान ने बताया कि राजीव की मां एयरपोर्ट से सीधे सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में आई हैं। बता दें कि राजीव अदातिया की फैमिली लंदन में रहती है। वह काम के चलते अकेले ही इंडिया में रहते हैं।

राजीव ने बताया सबसे बड़ा डर

राजीव अदातिया ने बताया कि जिस वक्त उनके पिता का निधन हो गया था, वह दुबई में शूटिंग कर रहे थे। उनकी मां ने जब उन्हें फोन किया तो वह काफी रो रही थीं और उन्होंने राजीव को तुरंत घर आने के लिए कहा था। राजीव ने बताया जब वह अपने परिवार से दूर होते हैं, उस वक्त उन्हें बहुत डर लगता है कि कुछ गलत न हो। इस पर फराह खान उन्हें समझाती हैं कि सब कुछ अच्छा होगा, इसलिए उन्हें डरना नहीं चाहिए। राजीव की मां ने आगे बताया कि उनके पति की मौत के बाद उन्हें जॉब करनी पड़ती थी। इसलिए राजीव घर में अकेले खाना बनाते थे। यहीं से उन्हें खाना बनाना पसंद आने लगा।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 27, 2025 08:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें