---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

74 की उम्र में सोलो हिट देने वाला इकलौता सुपरस्टार, सपोर्टिंग रोल से शुरू किया था करियर; फिर बने ‘थलाइवा’

साउथ का एक सितारे ऐसा है जिन्होंने अपनी एक्टिंग से ऑडियंस को दीवाना बनाया हुआ है. 74 की उम्र में भी एक्टर ने सोलो हिट दी है. चलिए आपको भी बताते हैं आखिर हम किस सितारे की बात कर रहे हैं.

Author Written By: Himani sharma Updated: Dec 11, 2025 11:02
rajinikanth birthday special
वो सितारा जिसका 75 की उम्र में साउथ में दबदबा

फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने फिल्मों में आने से पहले अपनी लाइफ में बहुत स्ट्रगल किया है. कुछ सितारों ने शेफ बनकर कमाई की तो कुछ ने बस कंडक्टर बनकर गुजारा किया. बाद में जब इन सितारों ने अपने सपने पूरे करने की ठानी तो कभी भी इन सितारों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज ये सितारे बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे हैं. आज हम एक ऐसे ही सुपरस्टार की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने 74 साल की उम्र में भी सोलो ब्लॉकबस्टर दी. वहीं ये इकलौता सितारा है जिसने इस उम्र में ब्लॉकबस्टर फिल्म देकर यंग सितारों को भी पीछे छोड़ दिया. जी हां हम बात कर रहे हैं ‘थलाइवा’ रजनीकांत की. कल यानी 12 दिसंबर को रजनीकांत अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. चलिए इस खास मौके पर हम आपको उनके फिल्मी करियर के बारे में बताते हैं.

फिल्म करियर की शुरुआत

रजनीकांत फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले एक बस कंडक्टर थे. यहां अपनी स्टाइलिश टिकट चेकिंग के तरीके से एक्टर चर्चाओं में आ गए थे. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में आने का मन बना लिया और मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट में एक्टिंग की क्लास ली. फिल्मों में आने से पहले रजनीकांत का नाम शिवाजी राव गायकवाड़ था और उनके पिता एक पुलिस हेड कॉन्स्टेबल थे. साल 1975 में एक्टर को अपने करियर का पहला रोल मिला और उन्होंने ‘अपूर्वा रागंगल’ में सपोर्टिंग रोल से अपना फिल्मी करियर शुरू किया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कौन हैं Manya Anand? जिन्होंने Dhanush के मैनेजर पर कास्टिंग काउच का लगाया आरोप

कैसे बने ‘थलाइवा’?

सपोर्टिंग रोल के बाद साल 1978 में आई फिल्म ‘मुल्लुम मलारुम’ और ‘अवल अप्पादिथन’ में रजनीकांत ने लीड एक्टर का रोल निभाया. इन फिल्मों ने एक्टर को खूब पहचान दिलाई. जिसके बाद उनकी एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में सिनेमाघरों में आने लगी. इन फिल्मों में ‘बिल्ला’ और ‘मूंदरू मुगम’ जैसी फिल्में शामिल हैं. जब एक के बाद एक हिट फिल्म देने के बाद एक्टर की तारीफ होने लगी तो उनके फैंस ने उनका नाम ‘थलाइवा’ रख दिया. इसका मतलब होता है लीडर या बॉस. वहीं आज भी उन्हें इसी नाम से बुलाया जाता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘घर में रखे बम…’, Rajinikanth और Dhanush को मिली धमकी, पुलिस ने की जांच

बॉलीवुड में मिली पहचान

रजनीकांत एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है. एक्टर ने ‘अंधा कानून’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था और इसकी खास बात ये है कि इस फिल्म में रजनीकांत का नाम अमिताभ बच्चन ने ही मेकर्स को सजेस्ट किया था. अपने पहली बॉलीवुड फिल्म से ही रजनीकांत हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी छा गए थे. रजनीकांत की इस साल आई ‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर 518 करोड़ की धमाकेदार कमाई की और इस साल की टॉप 4 फिल्मों में शामिल

First published on: Dec 11, 2025 11:02 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.