Rajinikanth 75th Birthday: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक अपनी पहचान बनाने वाले ‘थलाइवा’ अपनी एक्टिंग और अपने एक्शन सीन्स से करोड़ों दिलों पर राज करते आ रहे हैं. वहीं एक्टर के बर्थडे पर कई सितारे उनके लिए पोस्ट शेयर कर उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी बीच एक सुपरस्टार का पोस्ट काफी वायरल हो रहा है और ये कोई और नहीं बल्कि रजनीकांत के एक्स दामाद धनुष हैं. ‘तेरे इश्क में’ फेम धनुष ने ‘थलाइवा’ के बर्थडे पर पोस्ट शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दीं. चलिए आपको भी बताते हैं धनुष के साथ-साथ और किन सितारों ने रजनीकांत को बर्थडे विश किया?
धनुष ने क्या लिखा?
धनुष ने अपने एक्स अकाउंट पर रजनीकांत को बर्थडे विश करते हुए पोस्ट शेयर की है. धनुष ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो थलाइवा.’ वहीं इसके साथ-साथ धनुष ने कई प्यार भरे इमोजी भी पोस्ट में शेयर किए. धनुष के फैंस को भी उनका ये पोस्ट काफी पसंद आ रहा है. धनुष का थलाइवा को बर्थडे विश करना रजनीकांत के फैंस को भी पसंद आया. बता दें धनुष और रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या का साल 2024 में तलाक हो गया. जिसके बाद भी धनुष ने अपने एक्स ससुर को बर्थडे विश किया.
यह भी पढ़ें: रजनीकांत चलते-चलते मुंह के बल गिरे! टेंशन में दिखे फैंस, वायरल वीडियो का पूरा सच क्या है?
एसजे सूर्या ने किया विश
साउथ स्टार एसजे सूर्या ने भी थलाइवा के जन्मदिन पर स्पेशल पोस्ट शेयर कर खूब प्यार लुटाया. एक्टर ने पोस्ट में लिखा, ‘हमारे थलाइवर, महान सुपरस्टार रजनीकांत को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.’ एसजे सूर्या ने जन्मदिन विश करते हुए रजनीकांत से जुड़ा एक स्पेशल वीडियो भी शेयर किया जिसमें रजनीकांत के अब तक के किरदार दिखाई दे रहे हैं. 2 मिनट 39 सेकंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है.
तमिलनाडु के सीएम क्या बोले?
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी रजनीकांत के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया. सीएम ने रजनीकांत के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरे सुपरस्टार दोस्त रजनीकांत को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. इन्होंने आधी सदी तक अपनी शानदार एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीता है. आपके ऊपर भगवान का ऐसा ही आर्शीवाद बना रहे और आप विजय का झंडा लहराते रहो.’
यह भी पढ़ें: रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म में 4 लीड स्टार, उम्र 50 के पार, ट्रेलर और फिल्म की रिलीज डेट भी जान लें
खुशबू सुंदर का पोस्ट
साउथ एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन खुशबू सुंदर ने भी थलाइवा के साथ फोटोज शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. खुशबू ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘भारतीय सिनेमा के इकलौते सुपरस्टार पद्म विभूषण को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप समर्पण, कड़ी मेहनत, सादगी, सरल स्वभाव और सकारात्मकता की मिसाल रहे हैं. जन्मदिन मुबारक.’










