---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

राजेश खन्ना की हीरोइन जिसे बोल्ड फोटोशूट कराने की मिली सजा, मां ने बहुत पीटा

Sonam Khan: एक ऐसी एक्ट्रेस जिसने राजेश खन्ना जैसे दिग्गज संग किया काम। लेकिन एक बोल्ड फोटोशूट करवाने की उन्हें ऐसी सजा मिली की मार पड़ी।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Dec 22, 2024 09:48
Sonam Khan
सोनम खान

Sonam Khan: फिल्म इंडस्ट्री में बोल्ड फोटोशूट करवाना, इंटीमेट सीन देना और किसिंग आम बात है। इनके बिना तो कोई फिल्म चलती ही नहीं है। लेकिन एक ऐसी हीरोइन भी है जिसे बोल्ड फोटोशूट करवाने की मिली सजा। हम बात कर रहे हैं राजेश खन्ना की हीरोइन की आप नाम का अंदाजा लगाइए तो जरा। अरे रुकिए ज्यादा परेशान नहीं करते और हम ही बता देते हैं, कि और कोई नहीं बल्कि मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस सोनम खान (Sonam Khan) हैं।

इस फिल्म से पाई सफलता

सोनम खान बॉलीवुड इंडस्ट्री की वो एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बहुत ज्यादा फिल्मों में काम न किया हो लेकिन आज भी लोग उन्हें जानते हैं। जैसे ही तिरछी टोपी वाले गाना प्ले होता है उनका चेहरा जेहन में आ जाता है। एक्ट्रेस ने फिल्म ‘विजय’ से अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने राजेश खन्ना, ऋषि कपूर, हेमा मालिनी और अनिल कपूर जैसे दिग्गजों के साथ काम किया। लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म अजूबा और त्रिदेव से मिली। वहीं उनका गाना तिरछी टोपीवाले इतना हिट हो गया कि वो रातों रात फेमस हो गईं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Digvijay Rathee की शो में वापसी होगी या रास्ते बंद? ताजा वीडियो से हुआ रिवील

---विज्ञापन---

बोल्ड फोटोशूट कराने की मिली सजा

सोनम खान ने एक बार बताया था कि उनके परिवार में काफी पुराने विचारों को फॉलो किया जाता था। यही वजह थी कि एक बार बोल्ड फोटोशूट करवाने की वजह से उन्हें मार भी खानी पड़ी। जैसे ही एक्ट्रेस की मां ने मैग्जीन में सोनम का बोल्ड फोटो देखा तो वो भड़क उठीं और पहले तो बेटी को जोरदार थप्पड़ मारा।

फाड़ दी थी मैग्जीन

सोनम ने बताया कि उन्होंने स्किन कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी और लंबी घास के में छिपी हुई थीं। इस फोटोशूट के बाद एक्ट्रेस को लगा कि वो काफी अच्छी लग रही हैं। जैसे ही मैग्जीन उनकी मां ने देखी तो वो गुस्से से आग बबूला हो गईं। उन्होंने मैग्जीन को फाड़ दिया। आप जानते हैं कि सोनम कपूर किस परिवार से हैं, नहीं जानते तो अब जान लीजिए कि वो फेमस विलेन रजा मुराद की भतीजी हैं।

यह भी पढ़ें: Digvijay Rathee का बेघर होते ही चुम-करण को धोखा! दुश्मन को बताया विनर

First published on: Dec 22, 2024 09:48 AM

संबंधित खबरें