---विज्ञापन---

पहले नरगिस से ‘जान पहचान’, फिर ‘प्यार’, लगा ‘प्रेम रोग’ और हो गई राज कपूर संग ‘अनहोनी’

Raj Kapoor Birth Anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राज कपूर की आज 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस खास मौके पर उन्हें याद करते हुए उनकी जिंदगी के अनसुने किस्से जान लेते हैं।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Dec 14, 2024 07:17
Share :
Raj Kapoo
राज कपूर

Raj Kapoor Birth Anniversary: प्यार हुआ इकरार हुआ, प्यार से फिर क्यों डरता है दिल… मेरा नाम राजू घराना अनाम… से लेकर आवारा हूं, आवारा हूं, या गर्दिश में हूं आसमान का तारा हूं तक गानों से लोगों के दिलों पर राज करने वाले राज कपूर (Raj Kapoor) ने हिंदी सिनेमा को एक अलग मुकाम पर पहुंचाया। भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर राज कपूर को यूं ही नहीं शोमैन का टैग मिला, उनकी एक्टिंग में कुछ तो बात थी। आज आज ऐसे महान अभिनेता की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है। न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी एक्टर का बोलबाला था। वहीं वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से काफी चर्चा में रहे हैं। चलिए राज कपूर की जिंदगी के उन पन्नों को खोलते हैं जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं।

10 साल की उम्र में की करियर की शुरुआत

राज कपूर का जन्म 14 दिसंबर 1924, को ब्रिटिश इंडिया के पेशावर जो अब पाकिस्तान है में हुआ था। राज की पैदाइश आलीशान हवेली में हुई थी। उनके पिता का नाम पृथ्वीराज कपूर था, जो एक दिग्गज एक्टर थे। पिता की तरह राज भी एक शानदार अभिनेता थे। उन्होंने सिर्फ 10 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की। बतौर बाल कलाकार उन्होंने पिता पृथ्वीराज कपूर की फिल्म इंकलाब से अपना डेब्यू किया था।

---विज्ञापन---

नरगिस के प्यार में पागल थे राज

राज कपूर की शादी कृष्णा कपूर के साथ हुई थी। दोनों के बच्चे भी थे, लेकिन उनका दिल अपनी को-स्टार नरगिस पर आ गया। राज उनकी खूबसूरती से इस कदर प्रभावित हुए की परिवार को भूल गए। लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया तो राज नरगिस को भुला ही नहीं पा रहे थे। ऐसे में वो शराब के आदी हो गए। एक इंटरव्यू में उनकी पत्नी ने बताया था कि राज पूरे समय बाथ टब में बैठकर शराब पीते रहते थे और सिगरेट की कस मारते थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: जमानत के बाद भी जेल में क्यों कटी अल्लू अर्जुन की रात?

महफिलों के लिए फेमस थे राज

राज कपूर अपनी एक्टिंग के साथ ही अपनी महफिलों की वजह से भी लाइमलाइट में बने रहते थे। उनकी पार्टियों को आज भी वो लोग याद करते हैं जो उनका हिस्सा बने थे। इस लिस्ट में तनुजा से लेकर धर्मेंद्र तक के नाम शामिल हैं। कहा जाता है कि राज की पार्टियों में किन्नर जरूर आते थे। कहा ये भी जाता है कि राज कपूर किन्नरों को अपनी फिल्मों के गाने सुनाते थे और जब किन्नर उन्हें पास करते थे तो ही फिल्मों का नाम रखा जाता था।

यह भी पढ़ें: Allu Arjun जेल से कब होंगे रिहा? ‘पुष्पा’ एक्टर के वकील ने बताया रिहाई का समय

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Dec 14, 2024 07:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें