अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ को रिलीज हुए आज 12वां दिन है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बना रखी थी, लेकिन दूसरे मंडे टेस्ट में फिल्म का बड़ा झटका लगा है। जी हां, 12वें दिन फिल्म की कमाई कई करोड़ रुपये गिर गई है। इस बीच इस फिल्म के आज की कमाई के लेटेस्ट आंकड़े भी आ गए हैं। आइए जानते हैं कि फिल्म ने 12वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
फिल्म ‘रेड 2’ का कलेक्शन
Sacnilk.com के अनुसार, फिल्म ‘रेड 2’ ने अपनी रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंडे को 3.88 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म की अगर 11वें दिन की कमाई देखी जाए, तो उसके मुकाबले फिल्म की कमाई में 7.87 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। हालांकि, अभी ये इस फिल्म के शुरुआती और अनुमानित आंकड़े हैं और इनमें फेरबदल हो सकता है। इसी के साथ अगर इस फिल्म की टोटल कमाई की बात करें तो ‘रेड 2’ ने अब तक 124.63 करोड़ रुपये का टोटल कारोबार कर लिया है।
11 दिन की कमाई
गौरतलब है कि अजय देवगन की फिल्म ने अपने ओपनिंग डे से लेकर अब तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। फिल्म की बीते 11 दिन की कमाई की बात करें तो इसने अपनी रिलीज के पहले दिन 19.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 12 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। तीसरे दिन फिल्म के खाते में 18 करोड़ रुपये आए और चौथे दिन इसने 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
12वें दिन गिर गया कलेक्शन
वहीं, फिल्म ने अपनी रिलीज के 5वें दिन 7.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और 6वें दिन 7 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, अगर इस फिल्म के आठवें दिन के कलेक्शन की बात करें तो इसने 8वें दिन 5.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। 9वें दिन फिल्म ने 5 करोड़ रुपये कमाए थे। 10वें दिन 8.25 करोड़ रुपये फिल्म ने कमाई की है और 11वें दिन इस फिल्म ने 11.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE: अब कैसी है Pawandeep Rajan की तबीयत? अस्पताल ने दिया सिंगर का हेल्थ अपडेट