Bollywood Actor: बॉलीवुड के एक एक्टर को जिंदगी में हर मोड़ पर सिर्फ तकलीफ ही तकलीफ मिली हैं. उन्होंने प्रोफेशनल लाइफ में तो कामयाबी देखी, लेकिन पर्सनल लाइफ में सिर्फ नुकसान ही उठाना पड़ा. अगर कोई अपने किसी एक करीबी को भी खो देता है, तो ये गम पूरी जिंदगी उस शख्स के साथ रहता है. वहीं, इस एक्टर ने कई बार अपने करीबियों को खोया है. ये तो अपनों को खोने के बाद खुद को संभालते-संभालते थक चुके थे. पूरी जिंदगी ट्रेजेडी में जीने वाले इस एक्टर का नाम राहुल देव है. राहुल एक-एक कर कई अपनों से हमेशा-हमेशा के लिए दूर हो चुके हैं. उन पर कब-कब दुखों का पहाड़ टूटा है? चलिए जानते हैं.
यह भी पढ़ें: ‘ये मेल किसी की नौकरी खाएगा…’, Ashneer Grover को मिला Bigg Boss 19 का इनविटेशन, सलमान को लेकर दिया रिएक्शन
छोटी भाई की गई जान
इसी साल राहुल देव ने अपने छोटे भाई मुकुल देव को खोया है. 23 मई 2025 को महज 54 साल की उम्र में मुकुल देव ने अपनी अंतिम सांस ली थी. मौत से पहले एक्टर साढ़े 8 दिनों तक ICU में भर्ती थे. खुद राहुल ने इस बात का खुलासा किया था कि खराब ईटिंग हैबिट्स की वजह से उनकी जान गई है. आखिरी के 4-5 दिनों में तो एक्टर ने खाना ही बंद कर दिया था. वो अकेला महसूस करते थे और जीने की इच्छा खो चुके थे. भाई को इस तरह अपनी आंखों के सामने जाता देखकर राहुल देव को बड़ा झटका लगा था. उनका दर्द समय के साथ और भी बढ़ता गया.
यह भी पढ़ें: क्या Sshura Khan की होने वाली है डिलीवरी? अस्पताल से वायरल हुई Arbaaz Khan की बीवी की तस्वीर
सिर से उठा मां-बाप का साया
दरअसल, भाई से पहले राहुल देव ने अपने माता-पिता को भी गंवाया है. साल 2019 में उनके पिता हरी देव का भी निधन हो गया था. एक्टर के पिता पुलिस में थे और राहुल की जिंदगी पर उनके पिता का गहरा असर था. राहुल को अपनी सभी अच्छी क्वालिटीज उनके पिता से ही मिली थीं. हरी चाहते थे कि उनके बच्चे भी पुलिस की नौकरी करें. हालांकि, राहुल और मुकुल दोनों ही एक्टिंग में करियर बनाना चाहते थे. वहीं, राहुल देव पिता के अलावा अपनी मां को भी खो चुके हैं. मां के इस दुनिया से जाने के गम के अलावा भी उन्होंने काफी कुछ झेला है.
कैंसर के कारण मौत के मुंह में गई पत्नी
राहुल देव की पत्नी भी कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के चक्कर में उनका साथ छोड़कर जा चुकी हैं. बहुत कम उम्र में ही एक्टर ने अपनी लाइफ पार्टनर को खो दिया था और इसके बाद उन्हें अकेले बेटे की परवरिश करनी पड़ी. साल 1998 में एक्टर की शादी हुई थी, लेकिन साल 2009 में उनकी पत्नी इस दुनिया को छोड़ गईं. बेटे के लिए एक्टर को 5 साल काम छोड़ना पड़ा और एक्टिंग से ब्रेक लेना पड़ा. हालांकि, उन्होंने बाद में फिर से इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई, लेकिन पर्सनल लाइफ में वो बदकिस्मत ही रहे.