---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

पीठ चोटिल और सिर सूजा, Ragini MMS Returns की एक्ट्रेस के साथ बड़ा हादसा, चलती ट्रेन से कूदीं 

'प्यार का पंचनामा' फिल्म की हीरोइन करिश्मा शर्मा बुधवार शाम मुंबई में एक गंभीर हादसे का शिकार हो गईं. चर्चगेट में शूटिंग के रास्ते उन्होंने लोकल ट्रेन से कूदने की कोशिश की. जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गईं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 12, 2025 10:01
Actress Karishma sharma injured
Actress Karishma sharma injured (Photo: Instagram)

‘रागिनी MMS रिटर्न’ और ‘प्यार का पंचनामा’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा बुधवार की शाम मुंबई में एक चौंकाने वाली घटना की चपेट में आ गईं. चर्चगटे में शूटिंग के लिए जाते समय उन्होंने एक लोकल ट्रेन पकड़ी; लेकिन जैसे ही ट्रेन चलते-चलते ज़्यादा रफ्तार पकड़ने लगी और उनके दोस्त ट्रेन पकड़ न सके, तो डर की वजह से करिश्मा ने ट्रेन से छलांग लगाने की कोशिश की.

करिश्मा को लगी गंभीर चोट

छलांग लगाते ही करिश्मा धड़ाम से पीठ के बल गिरीं और उनके सिर पर धक्का लगने की वजह से उनकी हालत बिगड़ गई. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनकी बैक चोट आई है और सिर सूजा हुआ है. वहीं, पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं। अस्पताल ले जाते ही डॉक्टरों ने MRI करवाने की सलाह दी और उन्हें एक दिन के लिए निगरानी में रखा गया है, ताकि सिर की चोट की गंभीरता से जांच हो सके. करिश्मा ने फैंस से कहा कि वे हिम्मत बनाए रखें और अपनी प्रार्थनाओं में उन्हें भी शामिल करें. उन्हें भरोसा है कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अवनीत कौर ने ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी, बताया कैसे करती हैं हेटर्स से डील?

---विज्ञापन---

प्रशंसकों की चिंता और हेल्थ अपडेट

घटना के तुरंत बाद करिश्मा की एक दोस्त अस्पताल से तस्वीरें और अपडेट शेयर कीं, जिसमें लिखा था कि करिश्मा जमीन पर पड़ी मिली थीं और उन्हें आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया. दोस्त ने कहा कि करिश्मा को घटना के बाद कुछ भी याद नहीं है। अस्पताल में डॉक्टरों ने उनकी चोटों का इलाज शुरू कर दिया है. करिश्मा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में फैंस से प्रार्थना और शुभकामनाएं देने के लिए कहा है, यह भी लिखा कि ‘आपका प्यार और सपोर्ट बहुत मायने रखता है.’

यह भी पढ़ें: Abhishek Bachchan की हाई कोर्ट में अपील का क्या निकला नतीजा? कैसे होगी व्यक्तित्व अधिकार की सुरक्षा?

First published on: Sep 12, 2025 07:25 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.