---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘ये वो फिल्म नहीं…’, Raanjhanaa का AI क्लाइमैक्स Dhanush हुए खफा; लिख डाला लंबा चौड़ा नोट

Raanjhanaa: धनुष और सोनम कपूर की 'रांझणा' को 12 साल बाद सिनेमाघरों में री-रिलीज किया गया है। हालांकि मूवी के क्लाइमैक्स को AI से चेंज करके रिलीज किया गया है। वहीं अब धनुष ने इस पर आपत्ति जताते हुए एक लंबा-चौड़ा नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 4, 2025 07:59

Raanjhanaa: 12 साल पहले आई ‘रांझणा’ मूवी ने लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है। धनुष और सोनम कपूर स्टारर इस फिल्म को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इस मूवी का क्लाइमैक्स पुराने क्लाइमैक्स से बिल्कुल अलग है। दरअसल मूवी के क्लाइमैक्स को AI के जरिए बदल दिया गया है। अब फैंस भी इसको लेकर दो हिस्सों में बंट गए हैं। जहां कुछ इसे अच्छा बोल रहे हैं तो कुछ काफी नाराज हैं। हाल ही में फिल्म के लीड एक्टर धनुष की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। वो इस नए क्लाइमैक्स से काफी खफा दिखाई दिए हैं। चलिए आपको भी बताते हैं धनुष ने क्या कुछ कहा?

यह भी पढ़ें: Dhanush की फिल्म के सेट पर लगी भयंकर आग, धूं-धूंकर कर जलता वीडियो वायरल

---विज्ञापन---

धनुष का नोट सोशल मीडिया पर वायरल

साउथ सुपरस्टार धनुष की साल 2013 में आई इस मूवी से लोगों के इमोशन जुड़े हैं। इसकी कहानी, गाने, एक्टिंग और क्लाइमैक्स को बेहद प्यार मिला था। मूवी की एंडिंग ही मूवी की पूरी जान थी। वहीं अब जब 12 साल बाद इस मूवी को री-रिलीज किया गया तो इसका क्लाइमैक्स देख धनुष भी खफा हो गए। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लंबा-चौड़ा नोट लिख डाला।

क्या बोले धनुष?

धनुष ने पोस्ट में लिखा, ‘AI से बदले गए क्लाइमैक्स के साथ ‘रांझणा’ की री-रिलीज ने मुझे बेहद आहत किया है। इस नई एंडिंग ने फिल्म की आत्मा ही छीन ली है। मेरी आपत्ति के बावजूद इसे रिलीज किया गया, जो बेहद गलत है। ये वो फिल्म नहीं है जिससे मैं 12 साल पहले जुड़ा था। फिल्मों में AI से बदलाव करना कला और कलाकारों का अपमान है और सिनेमा की विरासत के लिए खतरनाक भी। उम्मीद है भविष्य में ऐसी चीजों पर सख्त रोक लगेगी।’

---विज्ञापन---

मूवी में बदलाव

धनुष के अलावा फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल रॉय ने भी इसे लेकर आपत्ति जताई है। बता दें ‘रांझणा’ मूवी में कुंदन का किरदार निभा रहे धनुष आखिर में मर जाते हैं, लेकिन री-रिलीज में एआई के जरिए उनके किरदार को जिंदा कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर इस एंडिंग का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। मूवी में धनुष के साथ-साथ सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और मोहम्मद जीशान अय्यूब लीड रोल में नजर आए हैं।

यह भी पढ़ें: Nayanthara की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम, Dhanush के बाद अब किसने भेजा नोटिस?

First published on: Aug 04, 2025 07:59 AM

संबंधित खबरें