R Madhavan on Bengaluru Airport: ‘रहना है तेरे दिल में’ (Rehnaa Hai Terre Dil Mein) फेम एक्टर आर माधवन (R Madhavan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। एक्टर का काफी अच्छी फैन फॉलोइंग भी है। इसी बीच एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें एक्टर बेंगलुरु एयरपोर्ट के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में माधवन बता रहे है कि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर क्या-क्या बदलाव हुए हैं। खास बात ये है कि एक्टर का ये वीडियो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) तक भी पहुंचा, जिसके बाद उनका रिएक्शन भी सामने आया।
साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अच्छी पहचान बनाने वाले आर माधवन (R Madhavan) ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें एक्टर बताते है ‘बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर’। वीडियो में एक्टर कहते हैं कि ‘ये अविश्वसनीय है कि भारत में बुनियादी ढांचा कितना बदल रहा है!’।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: कौन है पद्मश्री अस्वीकार करने वाली मशहूर राइटर Geeta Mehta? इनके निधन पर PM Modi ने जताया शोक
Madhavan ने की बेंगलुरु एयरपोर्ट की तारीफ
एक्टर वीडियो में आगे कहता है कि ‘मैं नए केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हूं और मैं आपको बता रहा हूं। ये एक एक्जोटिक… एक्जोटिक जगह जैसा दिखता है! कोई भी विश्वास नहीं करेगा कि ये एक एयरपोर्ट है’। साथ ही एक्टर के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है, तो तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही यूजर्स पर एक्टर के वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं। पीएम मोदी (PM Modi) ने भी एक्टर के वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है।
Madhavan के वीडियो पर आया PM Modi का रिएक्शन
बता दें कि आर माधवन (R Madhavan) के इस वीडियो पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का भी रिएक्शन आया है। पीएम मोदी ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर एक्टर की वीडियो को रिपोस्ट करते गुए लिखा ‘भारत के विकास के लिए अगली पीढ़ी का बुनियादी ढांचा’।