---विज्ञापन---

Pushpa 2 ने कर डाली 1500 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई, Baahubali 2 को पछाड़ने के लिए बस इतने करोड़ की जरूरत?

Pushpa 2, Baahubali 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' दुनियाभर में तगड़ी कमाई कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए एक महीने का टाइम होने वाला है, लेकिन फिर भी ये कमाल का कलेक्शन करने में लगी है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने कितनी कमाई की है?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Dec 28, 2024 22:27
Share :
Pushpa 2, Baahubali 2
Pushpa 2, Baahubali 2

Pushpa 2, Baahubali 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को रिलीज हुए एक महीना होने वाला है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी पकड़ बना रखी है। इस फिल्म को लेकर जो बज (Buzz) बना था वो अभी तक बरकरार है और फिल्म खूब नोट छाप रही है। इतना ही नहीं बल्कि अब अल्लू अर्जुन की ये फिल्म ‘बाहुबली 2’ के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए भी तैयार है।

फिल्म ‘पुष्पा 2’

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को रिलीज हुए आज 24वां दिन हैं। फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को देखा जाए, तो इसने देश और दुनिया हर जगह अपने पांव गड़ा रखे हैं। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने भारत में केवल 23 दिनों में 1128.85 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त बेबी जॉन, मार्को, बरोज, मैक्स जैसी नई रिलीज फिल्में भी मौजूद हैं, लेकिन ‘पुष्पा 2’ पर इनका कोई असर नहीं हुआ है।

---विज्ञापन---

दुनियाभर की कमाई

फिल्म के निर्माता माइथ्री मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म के दुनियाभर के लेटेस्ट कलेक्शन की अनाउंसमेंट भी की है। निर्माताओं के अनुसार, फिल्म ने 1719.5 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो 1700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज भारतीय फिल्म बन गई है। इससे पहले केवल ‘बाहुबली 2’ ने दुनियाभर में 1788 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि, ‘दंगल’ ने 2000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था, लेकिन केवल चीन में रिलीज होने के बाद। अब ‘पुष्पा 2’ को सिर्फ 69 करोड़ की जरूरत है और वो ‘बाहुबली 2’ को पीछे छोड़ देगी।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Mythri Movie Makers (@mythriofficial)

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट

‘पुष्पा 2: द रूल’ सिनेमाघरों में चार हफ्ते पूरे करने के करीब है। इसलिए इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट आना आम बात है, लेकिन फिर भी इसने अपने 23वें दिन 8.75 करोड़ रुपये कमाए। इसमें से 6.5 करोड़ रुपये हिंदी, 1.91 करोड़ रुपये तेलुगु, 30 लाख रुपये तमिल और कन्नड़ से आए हैं। वहीं, अगर फिल्म के आज के कलेक्शन की बात करें तो ये आंकड़े अभी अनुमानित और शुरुआती हैं।

24वें दिन की कमाई

बता दें कि फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने अपनी रिलीज के 24वें दिन 11.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है और इसी के साथ फिल्म की भारत में 1140.6 करोड़ की कमाई हो गई है, जो इसके लिए बड़ी बात है। गौरतलब है कि फिल्म के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में हुई भगदड़ मामले में अभी भी फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन फंसे हुए हैं। इस मामले में पुलिस की जांच जारी है और अल्लू का नाम अभी भी केस में है। हालांकि केस में अल्लू को जमानत मिल गई थी।

यह भी पढ़ें- Tina Ahuja ने ‘पीरियड्स के दर्द’ पर दिया बयान, गोविंदा की बेटी बोलीं- ये सिर्फ शहरों में….

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Dec 28, 2024 10:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें