---विज्ञापन---

Pushpa 2 Cast Fees: ‘पुष्पा 2’ ने पहले ही दिन छापे करोड़ों लेकिन एक्टर्स ने कितनी ली फीस?

Pushpa 2 Cast Fees: अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' की कास्ट को कितने पैसे मिले हैं, चलिए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Dec 6, 2024 07:32
Share :
Pushpa 2 Cast Fees
Pushpa 2 Cast Fees

Pushpa 2 Cast Fees: ‘पुष्पा 2’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। फिल्म ने फर्स्ट डे करीब 170 करोड़ का बिजनेस किया है जिसके बाद फिल्म ने ओपनिंग डे पर अब तक के सबसे ज्यादा पैसा कमाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है। साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म बनने की तरफ बढ़ रही अल्लू अर्जुन की फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। चलिए आपको बताते हैं फिल्म की स्टारकास्ट ने कितनी फीस ली है।

अल्लू अर्जुन के सबसे ज्यादा पैसे लिए

एशियानेट और मनीकंट्रोल की रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म के लिए एक रिकॉर्ड तोड़ फीस ली है। जी हां रिपोर्ट्स दावा करती हैं कि अल्लू ने फिल्म के लिए 300 करोड़ की भारी रकम हासिल की है। इससे पहले अल्लू अर्जुन ने पहली फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के लिए भी अच्छे खासे पैसे लिए थे। लेकिन इस बार बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्होंने अपनी फीस में कई गुना बढ़ोतरी की है।

---विज्ञापन---

रश्मिका ने लिए 10 करोड़ रुपये

वहीं फिल्म की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी इस फिल्म के लिए एक बड़ी रकम प्राप्त की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रश्मिका मंदाना ने ‘पुष्पा 2’ के लिए 10 करोड़ की फीस ली है। इस फिल्म के पहले पार्ट में उन्हें 2 करोड़ की फीस मिली थी, लेकिन अब फिल्म के बजट और पॉपुलेरिटी को देखते हुए रश्मिका ने भी अपनी फीस बढ़ा दी है।

---विज्ञापन---

फिल्म के विलेन ने लिए कितने पैसे?

फिल्म के पहले पार्ट में एसपी भंवर सिंह शेखावत का किरदार निभाने वाले एक्टर फहाद फासिल ने अपनी अदाकारी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने सीक्वल के लिए 8 करोड़ की फीस ले रहे हैं। फहाद के किरदार की गहरी और प्रभावशाली परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें ये फीस मिली है।

फिल्म में एक और दिलचस्प बात यह है कि श्रीलीला को एक डांस नंबर के लिए 2 करोड़ की फीस दी गई है, जबकि पिछले पार्ट में समंथा रुथ प्रभु को 5 करोड़ की फीस दी गई थी। उनका गाना ‘Oo Antava’ ना सिर्फ फिल्म के लिए बल्कि सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त हिट हुआ था और इसी वजह से समंथा को भी इतनी बड़ी रकम मिली।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 ने पहले दिन ही रचा इतिहास, इंडस्ट्री की पहली फिल्म जिसने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Dec 06, 2024 07:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें