Pushpa 2 Incident: ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) रिलीज तो हो गई है लेकिन अपने साथ कई ऐसे विवाद ले आई है जिसमें फंस भी रही है। पहले 4 दिसंबर को प्रीमियर वाले दिन हंगामा हो गया जिसमें एक महिला की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इसके बाद रिलीज होने वाले दिन पहले ही फिल्म को दिखाने के आरोप में पुलिस ने भीड़ लगाए लोगों पर लाठीचार्ज किया। अब एक और ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें बांद्रा के गेटी गैलेक्सी में कुछ ऐसा हुआ है कि फिल्म देखने आए लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो गया। आइए आपको भी दिखाते हैं उसका एस वीडियो ताकी आप भी सारा नजारा अपनी आंखों से देख लें।
थिएटर में हुआ धुंआ-धुंआ
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 को लेकर काफी बज था। इस फिल्म को देखने के लिए पहले ही दिन थिएटर के बाहर लंबी लाइन दिखाई दी और सारे थिएटर हाउसफुल गए। लेकिन बांद्रा के गेटी गैलेक्सी में लोगों को फिल्म देखने के दौरान काफी दिक्कत हुई। पूरे सिनेमा हॉल में धुंआ ही धुंआ हो गया। दरअसल ये किसी शरारती तत्व की शरारत थी या कुछ और वो तो अभी पता नहीं चला है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 के प्रीमियर में भगदड़, एक महिला की हुई मौत, कई घायल
थिएटर में मची अफरा-तफरी
किसी ने उस पूरे सीन को अपने कैमरे में कैद कर लिया और एक वीडियो बना लिया। उसमें उसने बताया कि ये सारा सीन फिल्म के इंटरवल के बाद का है जिसमे फिल्म आगे बढ़ ही नहीं रही थी। उसने बताया कि किसी ने स्प्रे मार दिया जिस वजह से लोगों को खांसी आने लगी। हालत ऐसी हो गई कि उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी। कई सारे लोगों ने मुंह पर कपड़ा बांध लिया।
पुष्पा 2 ने आने से पहले किया फायर
अल्लू अर्जुन की फिल्म ने आते ही न सिर्फ कमाई के मामले में तहलका मचाया। बल्कि इससे कई सारे लोग भी इफेक्ट हुए हैं। पहले प्रीमियर वाले दिन एक महिला की जान चली गई और एक 9 साल का बच्चा बेहोश हो गया जिसकी हालत अभी भी ठीक नहीं है। वहीं कई लोगों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया। पुष्पा भी नहीं बच पाए और उन पर भी पुलिस केस हो गया। ऐसा लग रहा है कि फिल्म कुछ विवादों में भी फंस रही है लेकिन फिर भी हवा की रफ्तार से आगे बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 ने तोड़ा कौन सा कानून? जिसका ऑडियंस को करना पड़ा भुगतान, पुलिस ने किया लाठीचार्ज