पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा अपनी आवाज का जादू चलाकर करोड़ों फैंस को अपना दीवाना बना चुके हैं। उनके गाने सुनने के लिए फैंस हमेशा से बेताब रहते हैं। लेकिन फैंस गाने के अलावा सिंगर के रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में जानने के लिए हमेशा से एक्साइटेड रहते हैं। एक वक्त था जब पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल के साथ गुरु रंधावा का काफी नाम जोड़ा गया था। गॉसिप गलियारों में यहां तक चर्चा हुई थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। खैर हालिया इंटरव्यू में खुद गुरु रंधावा ने अपनी लव लाइफ को लेकर सब कुछ साफतौर पर कह दिया है।
रिलेशनशिप स्टेटस पर क्या बोले सिंगर?
इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बातचीत के दौरान पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर बात की। जब उनसे एक आर्टिकल के कमेंट के बारे में पूछा गया जिसमें छपा था कि ‘गुरु रंधावा सिंगल हैं लेकिन प्यार में पड़ने के लिए तैयार हैं।’ उनसे पूछा गया कि ‘आपका प्यार में पड़ना बाकी है, या पड़ रहे हो या फिर पड़ चुके हो।’ इस पर सिंगर कहते हैं, ‘मैं हमेशा प्यार में हूं। मैं हर दिन प्यार में हूं।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Abir Gulaal विवाद के बाद Fawad Khan का इंस्टाग्राम बैन, ये पाक एक्टर्स भी आए लपेटे में
इन हसीनाओं संग जुड़ नाम
गुरु रंधावा आगे कहते हैं, ‘मुझे समझ नहीं आता है कि मैं इन सभी चीजों को कैसे मैनेज कर रहा हूं।’ जब सिंगर से आगे पूछा जाता है कि क्या वह रिलेशनशिप से डरते हैं? इस पर गुरु रंधावा कहते हैं, ‘मैं कह रहा हूं कि मैं रिलेशनशिप में हूं। हर दिन हूं।’ बता दें कि गुरु रंधावा ने अपने रिलेशनशिप या लव लाइफ को लेकर ज्यादा कुछ बात नहीं की। ये बात अलग है कि उनका नाम शहनाज गिल के अलावा सई मांजरेकर के साथ जुड़ चुका है।
शौकी सरदार में नजर आएंगे सिंगर
बता दें कि फिलहाल गुरु रंधावा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शौकी सरदार’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म का ट्रेलर बीते दिनों ही लॉन्च किया गया है। वहीं फिल्म 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में गुरु रंधावा के अलावा बब्बू मान, सुनीता धीर, निम्रत कौर अहलूवालिया, हशनीन चौहान और धीरज कुमार भी नजर आएंगे।