हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/'मुझे यकीन नहीं…', इंडियन सिनेमा में वापसी करने पर क्या बोलीं Priyanka Chopra?
एंटरटेनमेंट
‘मुझे यकीन नहीं…’, इंडियन सिनेमा में वापसी करने पर क्या बोलीं Priyanka Chopra?
Priyanka Chopra On Returning To Indian Films: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा इस वक्त सुर्खियों में छाई हुई हैं. फिल्म SSMB29 से एक्ट्रेस का लुक सामने आया है, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
Priyanka Chopra On Returning To Indian Films: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा हमेशा ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं. पीसी से जुड़े हर अपडेट का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बीच अब एसएस राजामौली की फिल्म SSMB29 से प्रियंका चोपड़ा का लुक सामने आया है, जो आते ही वायरल हो गया. इसके अलावा देसी गर्ल ने इंडियन फिल्मों में वापसी पर क्या कहा? आइए जानते हैं…
फिल्म SSMB29 से पीसी का लुक
दरअसल, आज बुधवार को फिल्म SSMB29 का लुक आने से पहले प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर #AskPCJ सेशन किया. इस दौरान फैंस ने एक्ट्रेस से कई सवाल किए. फैंस से बातचीत के दौरान एक फैन ने एक्ट्रेस से पूछा कि क्या यह भारतीय सिनेमा में आपकी शानदार वापसी है या पीसीजे का नया दौर है?
फैन के इस सवाल पर प्रियंका चोपड़ा ने अपना जवाब देते हुए कहा कि उम्मीद है कि एक नया दौर और भारतीय फिल्मों में मेरी वापसी, मुझे यकीन नहीं है, लेकिन मुझे पता है कि यह अविश्वसनीय होगा. सोशल मीडिया पर पीसी के इस कमेंट की खूब चर्चा हो रही है. इसके अलावा फिल्म SSMB29 से एक्ट्रेस का लुक आने के बाद फैंस इस फिल्म के लिए और भी एक्साइटेड हो गए हैं.
फैंस ने लुटाया प्यार
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर मोस्ट अवेटेड फिल्म SSMB29 से अपना लुक शेयर किया. इस लुक में पीसी ने येलो कलर की साड़ी पहनी है और उनके हाथ में गन है. पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा कि वो दिखने से कहीं बढ़कर है, मंदाकिनी को हेलो कहो. #ग्लोबट्रॉटर.
फिल्म की रिलीज का इंतजार
देसी गर्ल का ये लुक आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस ने इस पर जमकर प्यार लुटाया. ग्लोबट्रॉटर से प्रियंका का पहला लुक चर्चा का विषय बन गया है. अब देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर किस तरह से परफॉर्म करती है.
Priyanka Chopra On Returning To Indian Films: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा हमेशा ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं. पीसी से जुड़े हर अपडेट का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बीच अब एसएस राजामौली की फिल्म SSMB29 से प्रियंका चोपड़ा का लुक सामने आया है, जो आते ही वायरल हो गया. इसके अलावा देसी गर्ल ने इंडियन फिल्मों में वापसी पर क्या कहा? आइए जानते हैं…
फिल्म SSMB29 से पीसी का लुक
दरअसल, आज बुधवार को फिल्म SSMB29 का लुक आने से पहले प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर #AskPCJ सेशन किया. इस दौरान फैंस ने एक्ट्रेस से कई सवाल किए. फैंस से बातचीत के दौरान एक फैन ने एक्ट्रेस से पूछा कि क्या यह भारतीय सिनेमा में आपकी शानदार वापसी है या पीसीजे का नया दौर है?
फैन के इस सवाल पर प्रियंका चोपड़ा ने अपना जवाब देते हुए कहा कि उम्मीद है कि एक नया दौर और भारतीय फिल्मों में मेरी वापसी, मुझे यकीन नहीं है, लेकिन मुझे पता है कि यह अविश्वसनीय होगा. सोशल मीडिया पर पीसी के इस कमेंट की खूब चर्चा हो रही है. इसके अलावा फिल्म SSMB29 से एक्ट्रेस का लुक आने के बाद फैंस इस फिल्म के लिए और भी एक्साइटेड हो गए हैं.
फैंस ने लुटाया प्यार
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर मोस्ट अवेटेड फिल्म SSMB29 से अपना लुक शेयर किया. इस लुक में पीसी ने येलो कलर की साड़ी पहनी है और उनके हाथ में गन है. पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा कि वो दिखने से कहीं बढ़कर है, मंदाकिनी को हेलो कहो. #ग्लोबट्रॉटर.
---विज्ञापन---
फिल्म की रिलीज का इंतजार
देसी गर्ल का ये लुक आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस ने इस पर जमकर प्यार लुटाया. ग्लोबट्रॉटर से प्रियंका का पहला लुक चर्चा का विषय बन गया है. अब देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर किस तरह से परफॉर्म करती है.