Priyanka Chahar Choudhary on Playing Naagin 7: सोप क्वीन एकता कपूर के शो नागिन 7 को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है एकता इसी महीने के आखिर में अपने शो के पहले प्रोमो को आउट कर देंगी। शो की स्टारकास्ट को लेकर भी अब तक कई खबरें सामने आ चुकी हैं। अब तक कई एक्ट्रेसेस का नाम सामने आया है जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी, ईशा मालवीय, चाहत पांडे का नाम भी शामिल है। अब प्रियंका ने खुद रिवील कर दिया है कि वो एकता कपूर के शो में काम कर रही हैं या फिर नहीं।
प्रियंका ने पोस्ट से किया अपडेट
प्रियंका चाहर चौधरी ने इन्हीं अटकलों के बीच अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी में शेयर किया है कि वो नागिन में काम कर रही हैं या फिर नहीं। प्रियंका ने स्टोरी में लिखा- अफवाहें? हां मैंने देखा। उत्साहित? हां बिल्कुल झूठ नहीं बोलूंगी। मुझे मजा आया। लेकिन चलिए सच बताती हूं कि नहीं मैं नागिन नहीं हूं। अब जब अटकलों पर विराम लग गया है तो कुछ और दिलचस्प खबर के बारे में बात करिए।

नागिन 7 के लिए कास्टिंग शुरू
आपको बता दें अभी कुछ दिन पहले ही एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था जिसमें वो नागिन के बारे में बात करते हुए नजर आई थीं। इस वीडियो में एकता कह रही थीं कि नागिन में कौन होगा। ये मेरी टीम को पता है।
विवियन डीसेना का भी नाम
फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने शो की स्क्रिप्ट और कास्टिंग पर काम करना शुरू कर दिया है। एक सोर्स के हवाले से कहा गया कि शुरुआत में विवियन डीसेना और ईशा मालवीय के नाम लीड रोल के लिए चर्चा में थे। हालांकि कास्टिंग प्रोसेस अभी तक आधिकारिक तौर पर शुरू नहीं हुआ है, लेकिन चैनल ने विवियन डीसेना को नागराज के किरदार के लिए कास्ट करने पर विचार किया है।
विवियन इन दिनों ‘बिग बॉस 18’ की जबरदस्त पॉपुलैरिटी का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने ‘मधुबाला’, ‘शक्ति’, ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘झलक दिखला जा’, और ‘सिर्फ तुम’ जैसे शोज में काम किया है। वहीं, प्रियंका चाहर चौधरी भी चैनल के प्रमुख चेहरों में से एक हैं। उन्होंने ‘उडारियां’ और ‘बिग बॉस’ जैसे हिट शोज में अभिनय किया है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो विवियन और प्रियंका की जोड़ी इस शो में नजर आ सकती है, लेकिन फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।