बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने बीते दिन अपने फैंस के साथ ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन रखा था। इस दौरान एक फैन ने उनसे भाजपा ज्वाइन करने को लेकर सवाल पूछा था। इस सवाल पर रिएक्शन देते हुए एक्ट्रेस भड़क गई थीं। उन्होंने पार्टी में ज्वाइन होने की खबरों को खारिज करते हुए बताया था कि फिलहाल राजनीति में जाने का उनका कोई प्लान नहीं है। अब प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी तीखी प्रतिक्रिया के लिए माफी मांगी है।
प्रीति जिंटा ने शेयर किया पोस्ट
प्रीति जिंटा ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘अगर मैं अचानक बोल गई तो मुझे इसके लिए बुरा फील हो रहा है! मुझे इस सवाल से PTSD हो गया है। आपकी सफाई के लिए आभारी हूं। मां बनने और विदेश में रहने के बाद मैं ये तय करना चाहती हूं कि मेरे बच्चे कभी न भूलें कि वह आधे इंडियन भी हैं। मेरे पति नास्तिक हैं, इसलिए हम अपने बच्चों को हिंदू के रूप में पाल रहे हैं।’
यह भी पढ़ें: Mouni Roy के कमरे में किसने की थी घुसने की कोशिश? एक्ट्रेस ने किया शाॅकिंग खुलासा
पोस्ट में एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘मेरे लिए ये दुख की बात है कि मुझे लगातार ट्रोल होना पड़ा रहा है। ये नॉर्मल खुशी मेरे चुनाव को हर वक्त राजनीतिकरण करके छीन ली जा रही है। मुझे लगता है कि अपने बच्चों को उनकी जड़ों और धर्म के बारे में सिखाना में गौरवान्वित महसूस होना या मैं जो हूं उसके लिए जवाब देते रहना चाहिए। चलिए आगे बढ़ने का समय है। आपको ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं भेज रही हूं।’
I’m sorry if I sounded abrupt ! I have PTSD from this question. Appreciate your clarification 🙏After becoming a mom & living in a foreign country I wanna make sure my kids don’t forgot they are half Indian. Since my husband is agnostic we are bringing up our kids as Hindus.… https://t.co/ce0pHFKj8H
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) April 28, 2025
क्या था पूरा मामला?
एक्स पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन के दौरान एक फैन ने प्रीति जिंटा से पूछा था कि ‘क्या आने वाले वक्त में आप भाजपा में शामिल होंगी? आपके ट्वीट्स वैसे ही लगते हैं।’ इस पर जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा था, ‘सोशल मीडिया पर लोगों के साथ ये ही प्रॉब्लम है। आजकल कर कोई बहुत ज्यादा जजमेंटल हो चुका है। जैसा कि मैंने पहले ही कहा था कि मंदिर/महाकुंभ में शामिल होना और जो मैं हूं और अपनी पहचान पर गर्व करना मेरे लिए राजनीति या उस वजह से बीजेपी में शामिल होने के बराबर नहीं है।’ अब प्रीति जिंटा ने अपने तीखे रिएक्शन को लेकर माफी मांगी है।