---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

नयनतारा संग उड़ रही थी डेटिंग रूमर्स, प्रभु देवा का सवालों पर ऐसा था रिएक्शन

आज 3 अप्रैल को प्रभु देवा का जन्मदिन है। एक्टर के फैंस से लेकर चाहने वाले तक उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इस बीच हम आपको देवा से जुड़ा एक किस्सा बता रहे हैं। आइए जानते हैं...

Author Reported By : Subhash K Jha Edited By : Nancy Tomar Updated: Apr 3, 2025 14:26
Prabhu Deva
Prabhu Deva

बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के स्टार्स अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं। साउथ के पॉपुलर एक्टर प्रभु देवा भी इस लिस्ट में आते हैं। उन्होंने भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा बटोरी है। आज 3 अप्रैल को प्रभु देवा का जन्मदिन है। इस खास मौके पर सभी प्रभु को उनके जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इस बीच हम आपको उनसे जुड़ा एक किस्सा बता रहे हैं। आइए जानते हैं…

नयनतारा के साथ डेटिंग रूमर्स

दरअसल, प्रभुदेवा और मैं बीस साल से बात कर रहे हैं, लेकिन कमाल की बात ये है कि इतने सालों में हम कभी नहीं मिले। हालांकि, मैं उनके बारे में एक बात जरूर कहना चाहता हूं कि वो बेहद दयालु और जेंटल सोल हैं। प्रभुदेवा और मैं बड़ी ही अजीब-सी सिचुएशन में मिले थे। उस वक्त अभिनेत्री नयनतारा के साथ उनके डेटिंग रूमर्स जोरों पर थे।

---विज्ञापन---

देवा को फोन करना गलती

आमतौर पर मैं किसी स्टार की पर्सनल लाइफ में दखल नहीं देता हूं, लेकिन एक बार मुझे एक एडिटर ने कहा कि मुझे अपना पर्सनल सेंसर कोड तोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आप कोई नई खबर नहीं दे सकते तो इतने बड़े राइटर होने का क्या मतलब है? उस टाइम मैंने कई चीजों के बारे में सोचा, लेकिन ये एक गलती थी, क्योंकि मैंने देवा को फोन किया।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Prabhudeva (@prabhudevaofficial)

बड़ी अजीब सिचुएशन

जब मैंने उनसे बात की तो उन्होंने मुझे वापस कॉल किया और कहा कि सर, मैं आपसे झूठ नहीं बोल सकता, लेकिन मैं किसी को इसके बारे में नहीं बता सकता। मुझे हैरानी है कि आप जैसा राइटर इसके बारे में पूछ रहा है। ये मेरे लिए एक बहुत ही अजीब पल था। मैं कभी किसी की पर्सनल लाइफ में दखल नहीं देता और देवा को ये नहीं पता था और इसका कारण ये था कि प्रभु से साथ शुरुआत में ही ऐसी बात हो गई।

कोरियोग्राफर थे देवा

इसके बाद हम एक-दूसरे से घुल-मिल गए और कई बार हमारी बात हुई। उन्होंने बताया कि उन्हें बात करने के लिए मुश्किल है क्योंकि वो शायद ही अपने बारे में बात करना चाहता हो। प्रभु से कई सारी जानकारी लेनी होती है और इसके लिए कई चीजें करनी पड़ती हैं। देवा शुरू में कोरियोग्राफर थे और अब उन्होंने कोरियोग्राफी करना बंद कर दिया है।

दबंग 3 और राधे

अब वे मुख्य रूप से एक फिल्म निर्माता हैं और सलमान खान ने उन्हें दो बैक-टू-बैक होम प्रोडक्शन (दबंग 3 और राधे) दी है। प्रभु एक ड्रीम वर्कर हैं और उन्हें अपने काम के अलावा किसी और चीज में कोई दिलचस्पी नहीं है।

यह भी पढ़ें- ‘अब ये क्या है…’, ऐशो आराम छोड़ गांव में काम करती नजर आईं पायल मलिक, देखें वीडियो

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

Reported By

Subhash K Jha

First published on: Apr 03, 2025 02:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें