Salaar Box Office Collection Day 5 (early estimates): साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है। इस फिल्म को थिएटर्स में एंट्री किए आज 5वां दिन है और इसने महज पांच दिनों में ही 250 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है।
इस बीच अब इस फिल्म के 5वें दिन की कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं। आइए जान लेते हैं कि प्रभास की फिल्म ‘सालार’ ने अपनी रिलीज के 5वें दिन कितनी कमाई की है?
यह भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर Salaar का पहरा, फिर भी Dunki की कमाई पर नहीं पड़ रहा कोई असर
Salaar ने 5वें दिन किया इतना कलेक्शन
‘सालार’ की 5वें दिन की कमाई भी शानदार है। Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार (शुरूआती अनुमान), इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 5वें दिन 23.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ये अभी अनुमानित आंकड़े है और इनमे कुछ बदलाव संभव है। इसी के साथ ‘सालार’ की कुल कमाई 278.76 करोड़ रुपये हो जाएगी। हालांकि हिंदी में ये फिल्म अभी भी शाहरुख खान की ‘डंकी’ से पीछे चल रही है।
‘डंकी’ से हुई ‘सालार’ की टक्कर
बता दें कि टिकट खिड़की पर प्रभास की इस फिल्म की टक्कर शाहरुख खान की ‘डंकी’ से हुई है। हालांकि दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर ‘सालार’ शानदार कमाई कर रही है, लेकिन हिंदी में फिल्म को कमाई के लिए मेहनत करनी पड़ रही है। कुल मिलाकर ‘सालार’ पर ‘डंकी’ की रिलीज का असर साफ दिख रहा है।
‘सालार’ की बीते चार दिनों की कमाई
वहीं, अगर ‘सालार’ की बीते चार दिनों की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 90.7 करोड़ रुपये (हिंदी में 15.75 करोड़ रुपये) की कमाई की, दूसरे दिन फिल्म ने 56.35 करोड़ रुपये (हिंदी में 16.35 करोड़ रुपये), तीसरे दिन 62.05 करोड़ रुपये (हिंदी में 21.1 करोड़ रुपये) और चौथे दिन 46.3 करोड़ रुपये (हिंदी में 15 करोड़ रुपये) का कलेक्शन किया है।
क्या हिंदी बेल्ट में ‘डंकी’ को पछाड़ पाएगी ‘सालार’?
बता दें कि इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों में कांटे की टक्कर है। दोनों पूरा दम लगाकर कमाई करने में लगी हुई है। अब देखने वाली बात होगी कि इन दोनों ही फिल्मों की कमाई कहां जाकर रुकेगी और क्या ‘सालार’ हिंदी में शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ को पछाड़ पाएगी?