---विज्ञापन---

मशहूर रैपर Emiway Bantai की दुल्हन कौन? शादी की तस्वीरें देख चौके फैंस

Emiway Bantai Wedding Photos: मशहूर रैपर एमीवे बंटाई ने गुपचुप शादी रचा ली है। मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस के साथ अब रैप्पर की वेडिंग फोटोज भी रिवील हो गईं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 24, 2025 11:57
Share :
Emiway Bantai
Emiway Bantai File Photo

Emiway Bantai Wedding Photos: एंटेरटिनमेंट इंडस्ट्री से एक बड़ी गुड न्यूज सामने आई है। सिंगर दर्शन रावल (Darshan Raval) के बाद अब मशहूर रैपर एमीवे बंटाई ने भी शादी कर ली है। रैपर ने खुद फैंस को अपनी सीक्रेट वेडिंग की खबर सुनाई है। उनकी शादी की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं। अचानक एमीवे बंटाई को दूल्हा बने देख फैंस भी चौंक गए। वहीं, उनकी कुछ फीमेल फैंस के तो दिल भी टूटकर बिखर गए हैं। तो चलिए जानते हैं शादी की तस्वीरों में क्या-क्या देखने को मिल रहा है?

रैपर एमीवे बंटाई की वेडिंग फोटोज वायरल

रैपर एमीवे बंटाई ने इंस्टाग्राम पर एक कोलैबोरेशन पोस्ट शेयर किया है। इस फोटो में वो फ्लोरल डिजाइन वाली शेरवानी में नजर आ रहे हैं। सनग्लासेस लगाकर रैपर ने अपनी दुल्हन स्वालिना (Swaalina) के साथ ट्विनिंग की है। स्वालिना भी मैचिंग कलर के मैरून और पिंक जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। मिनिमल मेकअप और ट्रेडिशनल ज्वेलरी के साथ सनग्लासेस में स्वालिना मॉडर्न ब्राइड लग रही हैं। दोनों साथ में बेहद खुश लग रहे हैं।

---विज्ञापन---

कौन हैं स्वालिना जिससे रैपर एमीवे बंटाई ने रचाई शादी?

आपको बता दें, स्वालिना एक्ट्रेस, प्रोफेशनल मॉडल एयर पॉपुलरम्यूजिक आर्टिस्ट हैं। उनका असली नाम Halina Kuchey है और उनका जन्म 1 जुलाई 1995 में फिनलैंड में हुआ था। स्वालिना ने ढेर सारे म्यूजिक वीडियोज किए हैं। 2023 में सुपरहिट सॉन्ग ‘कुड़ी’ (Kudi) में दोनों साथ काम कर चुके हैं। उस वीडियो में रैपर एमीवे बंटाई और स्वालिना की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई थी। वहीं, अब दोनों ने शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दे दिया है। लोग इनकी वेडिंग फोटोज देखकर चौंक भी रहे हैं और खुशी भी जता रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Rubina Dilaik ने टीवी के बाद क्यों शुरू किया पॉडकास्ट? Paras Chhabra के सामने खोला राज

फैंस ने दी कपल को बधाई

सोशल मीडिया पर कपल की वेडिंग फोटोज को काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस रैपर एमीवे को शादी की बधाई दे रहे हैं और इन दोनों को बेस्ट कपल बता रहे हैं। फोटोज में इस न्यूली मैरिड कपल को खुशी से झूमते, डांस करते और एक-दूसरे को वरमाला पहनाते हुए देखा जा सकता है। इससे ज्यादा हैप्पी वेडिंग फोटोज शायद ही आपने कभी देखी होंगी। ऐसे में ये पोस्ट ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 24, 2025 11:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें