---विज्ञापन---

35 साल के एक्टर का शादी से पहले निधन, कैंसर से मौत होने पर गम में डूबी मंगेतर

Paul Teal Passed Away: मशहूर एक्टर का महज 35 साल की उम्र में निधन हो गया है। कैंसर से एक्टर ने हार मान ली और अब उनकी मंगेतर का बुरा हाल है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 19, 2024 12:43
Share :
Paul Teal Passed Away
Paul Teal Passed Away

Paul Teal Passed Away: कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी कई टैलेंटेड कलाकारों को इंडस्ट्री से छीन चुकी है। आज भी ये सिलसिला जारी है। जब भी किसी सेलेब को कैंसर डिटेक्ट होने की खबर आती है तो फैंस घबरा जाते हैं। भले ही आज इस बीमारी से ठीक होने के चांस बढ़ गए हैं, लेकिन किस्मत कब खेल-खेल जाए कुछ पता नहीं चलता। इन दिनों हिना खान (Hina Khan) को लेकर भी फैंस चिंतित हैं और हर दिन उनके ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं। इसी बीच अब एक मशहूर एक्टर की कैंसर से निधन की खबर सामने आई है।

नहीं रहे एक्टर पॉल टील

35 साल के पॉल टील ने कैंसर से लड़ाई के बाद हार मान ली। अब एक्टर ने दम तोड़ दिया है और उनके निधन की खबर खुद उनकी मंगेतर ने दी है। सोशल मीडिया पर पॉल टील की मंगेतर का भावुक पोस्ट सामने आया है। एमिलिया टोरेलो (Emilia Torello) ने एक्टर संग एक बेहद रोमांटिक तस्वीर शेयर कर उनके निधन की पुष्टि करते हुए फैंस को ये दिल तोड़ देने वाली खबर सुनाई। आपको बता दें, पॉल टील स्टेज 4 अग्नाशय कैंसर (Pancreatic cancer) से पीड़ित थे।

---विज्ञापन---

मंगेतर ने कन्फर्म की निधन की खबर

‘वन ट्री हिल’ (One Tree Hill) फेम एक्टर की मौत से उनकी मंगेतर का बुरा हाल है। अब पॉल टील को किस करते हुए उनकी होने वाली बीवी ने तस्वीर शेयर की है और लिखा है, ‘सबसे विचारशील, इंस्पायरिंग, प्रेरित, सेल्फ-डिसिप्लिनड, लविंग इंसान का निधन शुक्रवार, 15 नवंबर, 2024 को हुआ। पॉल तुम मेरे सोलमेट, मेरे होने वाले पति, मेरी चट्टान और मेरा फ्यूचर थे। तुमने मेरे फेफड़ों को हंसी से, मेरे पेट को तितलियों से और मेरे दिल को प्यार से भर दिया। तुम बहुत जल्दी चले गए, एक ऐसी लड़ाई में जिसे तुमने बिना हारे बहादुरी से लड़ा।’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: नॉमिनेशन टास्क में Rajat Dalal से बड़ी चूक, जिसे किया सेफ वही नॉमिनेट

एक्टर की मौत से टूट गई मंगेतर

एमिलिया ने आगे कहा, ‘मेरा एक हिस्सा तुम्हारे साथ मर गया, मैं वादा करती हूं कि मैं जिंदगी में खुशी पाने के लिए लडूंगी, बिल्कुल वैसे जैसे हर एक दिन तुमने जीने के लिए संघर्ष किया। दुनिया भाग्यशाली है कि उसे पॉल टील के साथ एक पल भी मिला और मैं सबसे लकी इंसान हूं क्योंकि मुझे तुम्हें अपना कहने का मौका मिला। मैं तुमसे हमेशा प्यार करूंगी।’ एक्टर को खोने के बाद भी एमिलिया जैसे हिम्मत बनाए हुए हैं वो देखकर फैंस को भी इस मुश्किल घड़ी में साहस मिल रहा है कि वो दुख से उबरने की कोशिश कर सकें।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 19, 2024 12:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें