---विज्ञापन---

‘Kapil Sharma को हंसाने के लिए लोग चाहिए मुझे नहीं’, कॉमेडियन पर हास्य कवि ने किया हमला

Famous Poet Lashes out on Comedian Kapil Sharma: भारत के मशहूर कवि सुरेंद्र शर्मा ने हाल ही में कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा पर तंज कसा है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 20, 2024 21:07
Share :
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

Famous Poet Lashes out on Comedian Kapil Sharma: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपने शो ‘ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ से ऑडियंस को खूब हंसा रहे हैं। नेटफ्लिक्स पर आने वाली इस सीरीज से फैंस काफी एंटरटेन हो रहे हैं। हाल ही में शो में 5 सालों के बाद नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी हुई जिसे देखकर फैंस काफी खुश हो गए। हालांकि सिद्धू शो में सिर्फ एक ही एपिसोड के लिए गेस्ट के तौर पर नजर आए थे, लेकिन अर्चना पूरन सिंह के साथ उनकी मस्ती ने फैंस का खूब ध्यान खींचा। हाल ही में भारत के फेमस कवि ने अब कॉमेडियन कपिल शर्मा पर हमला बोला है। क्या कुछ कहा है कवि सुरेंद्र शर्मा ने, चलिए आपको बताते हैं।

अपमानजनक शब्दों के यूज पर रिएक्शन

‘लल्लनटॉप’ को दिए इंटरव्यू में कवि सुरेंद्र शर्मा आज कल की कॉमेडी को लेकर बात कर रहे थे। आजकल कॉमेडी के नाम पर इस्तेमाल होने वाली गालियों और अपमानजनक शब्दों पर कवि ने तीखा वार किया। उन्होंने कहा, ‘देश में एक कानून बनना चाहिए कि कॉमेडी में ऐसे शब्दों का यूज नहीं होना चाहिए क्योंकि बच्चे भी वो कंटेंट देख रहे हैं।’ इसके अलावा कवि ने कहा कि जिसपर मजाक बनाया जा रहा है, जिसका नाम लेकर लोगों को हंसाने का काम किया जा रहा है, असली कॉमेडी तो वो है जब वो शख्स भी उसपर हंसे।

---विज्ञापन---

कवि सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि सीता माता का हरण करने वाला रावण भी उन्हें हंसते हुए ले जा रहा था तो वो कैसे कॉमेडी हो सकती है। उसमें किसी को पीड़ा देकर हंसा जा रहा है वो किसी भी सूरत में हास्य नहीं बल्कि हास्यस्पद है। ऐसी कॉमेडी पर कभी भी हंसा नहीं जा सकता है।

---विज्ञापन---

कपिल शर्मा पर कवि ने बोला हमला

इसके अलावा जब कवि से पूछा गया कि उनकी कॉमेडियन कपिल शर्मा से क्या नाराजगी है तो इस पर सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि ‘मेरी उनसे कोई नाराजगी नहीं है। कपिल शर्मा को हंसाने के लिए 3-4 लोग चाहिए लेकिन मुझे हंसाने के लिए लोगों की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें कपिल के शो में एक बार बुलाया गया था लेकिन उन्होंने जाने से मना कर दिया। जब इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘मैंने कहा कि कपिल अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं तो मुझे भी पैसे दीजिए लेकिन शो के प्रोड्यूसर्स ने कहा कि आप फेमस हो जाएंगे जिसपर मैंने कहा कि मुझे और पॉपुलेरिटी नहीं चाहिए।’

कपिल शर्मा के साथ कई शोज कर चुके हैं सुरेंद्र 

इसी इंटरव्यू में हास्य कवि ने बताया कि जब कपिल शर्मा इतने पॉपुलर नहीं थे और स्ट्रगल कर रहे थे तो उन्होंने उनके साथ कई शोज में हिस्सा लिया है। हालांकि अब दोनों के बीच किसी भी तरह का कोई कनेक्शन नहीं है।

यह भी पढ़ें: डियाना से नयनतारा कैसे बनीं ‘लेडी सुपरस्टार’? Dhanush को लताड़ने वालीं Nayantara की पूरी कुंडली

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 20, 2024 09:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें