---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘फिर हेरा फेरी’ से ‘वेलकम बैक’ तक, इन फिल्मों में परेश रावल ने लगाया कॉमेडी का तड़का

परेश रावल एक बार फिर अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ 'हेरा फेरी 3' में नजर आएंगे। उन्होंने और भी कई फिल्मों में कॉमेडी का तड़का लगाया है, आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Jul 1, 2025 15:23
Photo Credit- News 24

परेश रावल आखिरकार ‘हेरा फेरी 3’ में वापसी कर चुके हैं और ये उन सभी फैन्स के लिए खुशी की बात है जो सालों से बाबूराव, श्याम और राजू (अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी) की जोड़ी को फिर से स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे थे। इस बार तीनों के साथ हेरा फेरी के पहले डायरेक्शन प्रियदर्शन भी लौट रहे हैं, जिससे फैन्स की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि परेश रावल कई और हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं? इतना ही नहीं अक्षय, सुनील और परेश की तिकड़ी एक और आने वाली कॉमेडी फिल्म सीरीज में भी साथ नजर आएगी। आइए एक नजर डालते हैं उन कॉमेडी फिल्मों पर जिनका हिस्सा परेश रावल रह चुके हैं और जिन्हें आप अभी ऑनलाइन देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

‘हेरा फेरी’ और ‘फिर हेरा फेरी’

परेश रावल ने ‘हेरा फेरी’ में बाबूराव गणपतराव आप्टे का किरदार निभाकर इस रोल को हमेशा के लिए यादगार बना दिया। उनकी और अक्षय-सुनील के साथ केमिस्ट्री इतनी पसंद की गई कि इसका सीक्वल ‘फिर हेरा फेरी’ बनाया गया। इसका अंत सस्पेंस से भरा था जिससे अब ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर लोगों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।

‘वेलकम’, ‘वेलकम बैक’ और आने वाली ‘वेलकम टू द जंगल’

‘वेलकम’ में परेश रावल ने अक्षय कुमार के सीधे-सादे चाचा का रोल निभाया था। इसके सीक्वल ‘वेलकम बैक’ में वो जॉन अब्राहम के चाचा बने। अब यह तिकड़ी एक बार फिर ‘वेलकम टू द जंगल’ में साथ आने वाली है, जो इस फ्रेंचाइज की तीसरी फिल्म है।

---विज्ञापन---

गोलमाल: फन अनलिमिटेड

‘गोलमाल’ की पहली फिल्म में परेश रावल ने एक अंधे बुज़ुर्ग का रोल किया था, जिसकी पत्नी के साथ नोकझोंक ने खूब हंसाया। ये वही फिल्म है जिससे रोहित शेट्टी की हिट गोलमाल सीरीज की शुरुआत हुई थी।

‘आवारा पागल दीवाना’ और ‘दीवाने हुए पागल’

भले ही इन दोनों फिल्मों को आधिकारिक फ्रेंचाइज न कहा गया हो, लेकिन इनका टोन और स्टाइल काफी मिलता-जुलता था। दोनों में परेश रावल की कॉमेडी टाइमिंग कमाल की थी और इन्हीं रोल्स के लिए उन्हें काफी तारीफ भी मिली।

‘हंगामा’ और ‘हंगामा 2’

‘हंगामा’ में राधेश्याम तिवारी का रोल परेश रावल के सबसे मजेदार किरदारों में गिना जाता है। उनकी पत्नी के साथ नोकझोंक और गलतफहमियों ने फिल्म को हिट बना दिया। बाद में ‘हंगामा 2’ आई, जिसमें उन्होंने वही रोल दोहराया, लेकिन यह फिल्म पहले जैसी हिट नहीं हो सकी।

ये भी पढ़ें- Maalik Trailer Release: रौब, रोमांस, एक्शन और दर्दभरी चीख तक… दिखा राजकुमार राव का खूंखार अवतार

First published on: Jul 01, 2025 03:14 PM

संबंधित खबरें