---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘पीछे देखो पीछे’ मीम से वायरल हुए अहमद शाह के करीबी का निधन, PAK स्टार पर टूटा दुखों का पहाड़

Ahmad Shah Brother Death: 'पीछे देखो पीछे' वायरल मीम से फेमस हुए अहमद शाह के छोटे भाई उमैर शाह का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने पोस्ट शेयर कर दी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Sep 16, 2025 09:17
ahmad shah umer shah death pakistani star
पाकिस्तानी स्टार अहमद शाह के भाई का हुआ निधन

Ahmad Shah Brother Death: ‘पीछे देखो पीछे’ वायरल मीम से फेमस हुए अहमद शाह पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. पाकिस्तानी स्टार अहमद शाह के छोटे भाई उमैर शाह का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. अहमद ने खुद इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर भाई की फोटो शेयर कर दी है. साथ ही उन्होंने अपने भाई उमैर शाह को कैप्शन में श्रद्धांजलि भी दी. सोशल मीडिया पर अहमद का पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. अहमद शाह के फैंस इस मुश्किल घड़ी में उनका हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं.

पोस्ट की शेयर

अहमद ने अपने इंस्टाग्राम पर भाई उमैर शाह की फोटो शेयर कर कैप्शन भी लिखा. अहमद ने कहा, ‘हमारा छोटा चमकता सितारा हमें छोड़ गया. कृपया मेरे भाई और परिवार को अपनी दुआओं में याद रखें.’ उन्होंने उमर की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं, जिन्हें देखकर उनके फैन्स और फॉलोअर्स उमैर शाह के निधन पर दुख जता रहे हैं. दोनों भाई अक्सर साथ में ही नजर आते थे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Allu Arjun के करीबी का हुआ निधन, एक्टर के परिवार में छाया मातम

घर-घर में थे मशहूर

अहमद के साथ-साथ उमैर भी पाकिस्तान के घर-घर में मशहूर थे. उन्हें अक्सर पाकिस्तानी मनोरंजन कार्यक्रमों में भी देखा जाता था. वहीं दोनों भाई अक्सर एक जैसे कपड़े ही पहने हुए दिखाई देते थे. वहीं इंस्टाग्राम पर भी उमैर और अहमद साथ में ही रील्स बनाते थे. दिल का दौरा पड़ने से अचानक हुए निधन के बाद उमैर अहमद को अकेला छोड़कर चले गए हैं.

यह भी पढ़ें: Jaswinder Bhalla Death: पंजाबी फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन, रुला गए हंसाने वाले

फिल्मी सितारों ने भी दी श्रद्धांजलि

उमैर के निधन पर पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने भी दुख जताया है. पाकिस्तानी एक्ट्रेस और शाहरुख खान की ‘रईस’ फेम एक्ट्रेस माहिरा खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर उमैर की फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही अहमद के कई फैंस भी उनके भाई की मौत पर दुख जताते हुए अहमद को दिलासा देते नजर आ रहे हैं.

First published on: Sep 16, 2025 09:17 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.