---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss में आना बड़ी गलती, हुआ डिप्रेशन तो लगी शराब की लत, ‘लॉकअप’ में काटे दिन

Payal Rohatgi Birthday: बिग बॉस वो शो है जिसमें आने के बाद कुछ लोगों की तो लाइफ बन गई लेकिन कुछ को इस शो में आने के बाद सिर्फ पछतावा हुआ। आज हम उसी एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं जिसका विवादों से गहरा नाता रहा है...

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Nov 9, 2024 07:45
Payal Rohatgi

Payal Rohatgi Birthday: मनोरंजन जगत में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जो अक्सर विवादों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हम बात कर रहे हैं पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) की जो काम से ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से लाइमलाइट में रहीं। अपनी बोल्डनेस से लोगों के होश उड़ाने वाली एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आज एक्ट्रेस का बर्थडे है तो इस खास दिन पर हम उनकी लाइफ के कुछ ऐसे पलों के बारे में बताने जा रहे हैं जब उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव फेस किए। आइए जान लेते हैं वो क्या थे कि पायल के मन में जान देने का भी ख्याल आ गया।

बिग बॉस 2 का थी हिस्सा

पायल रोहतगी को असली फेमस बिग बॉस सीजन 2 से मिली। हालांकि इसमें उन्हें जीत तो नहीं मिली लेकिन नेगेटिव फेस की पहचान जरूर मिल गई। जी हां, एक्ट्रेस जब कंगना रनौत के शो लॉकअप का हिस्सा बनीं तो उसमें उन्होंने बताया कि बिग बॉस का हिस्सा बनना कहीं न कहीं उनकी लाइफ की सबसे बड़ी गलती थी। उन्होंने बताया कि लव ट्राएंगल को दिखाए जाने की वजह से उनकी पर्सनल लाइफ खराब हो गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:  ‘भूल भुलैया 3’ या ‘सिंघम अगेन’ किसका बजा डंका? कमाई में कौन आगे

हुई डिप्रेशन का शिकार लगी शराब की लत

पायल ने बताया कि जब वो शो से बाहर आईं तो उस समय वो डिप्रेशन का शिकार थीं। उनकी हालत बहुत खराब थी और इस वजह से उन्हें शराब की लत लग गई। वो शराब के नशे में ही डूबी रहती थीं। इससे उनके करियर पर भी काफी बुरा असर पड़ा। एक समय तो ऐसा आ गया था कि पायल के मन में सुसाइड करने के ख्याल आने लगे थे।

संग्राम से शादी कर लाइफ में बढ़ी आगे

बुरे समय में अगर किसी ने पायल का साथ दिया तो वो थे संग्राम। एक्ट्रेस ने एक बार खुद इस बात का खुलासा किया कि वो संग्राम ने हर मुश्किल वक्त में उसका साथ दिया। दोनों में प्यार की शुरुआत हुई और एक दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने शादी कर ली। अब ये कपल हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं।

यह भी पढ़ें: इस IPS अफसर के पास कभी खाने को नहीं थे पैसे, अमिताभ बच्चन को सुनाई दास्तान

First published on: Nov 09, 2024 07:45 AM

संबंधित खबरें