पॉपुलर शो इंडियन आइडल 12 के विनर और सिंगर पवनदीप राजन का हाल ही में भयंकर एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे के बाद पवनदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब अस्पताल ने सिंगर का लेटेस्ट अपडेट शेयर किया है। आइए जानते हैं कि अब पवनदीप की हालत कैसी है? और उन्हें कब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिल सकता है?
अब कैसी है पवन की हालत?
पवनदीप राजन का हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए अस्पताल ने न्यूज24 से खास बातचीत की। इस दौरान हॉस्पिटल ने कहा कि पवन अभी आर्थोपेडिक्स टीम की देखरेख में हैं और उनकी हालत अभी स्थिर है और पहले से बेहतर हो रही है। इसके अलावा पवन की फिजियोथेरेपी भी शुरू हो गई है। वहीं, अस्पताल ने सिंगर के डिस्चार्ज पर बात करते हुए कहा कि अगर उनकी हालत में सुधार रहा, तो इस हफ्ते उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

Pawandeep Rajan
इंस्टाग्राम पर सामने आई पोस्ट
पवनदीप के इंस्टाग्राम स्टोरी पर थोड़ी देर पहले एक पोस्ट शेयर किया गया है। इस पोस्ट में पवन के संग एक छोटे बच्चे के संग नजर आ रहे हैं। पोस्ट में देखा जा सकता है कि बच्चे ने सिंगर के जल्दी ठीक होने की कामना की है और उनके लिए एक प्यारा-सा कॉर्ड भी बनाया है। इस पोस्ट में पवनदीप भी नजर आ रहे हैं, जो स्माइल कर रहे हैं। फोटो में सिंगर पहले से बेहतर लग रहे हैं।
5 मई को हुआ था गंभीर एक्सीडेंट
गौरतलब है कि 5 मई को पवनदीप गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, इस दुखद हादसे में पवनदीप को गंभीर चोटें आई थी। सिंगर कार से उत्तराखंड से दिल्ली की ओर जा रहे थे और उनके कार ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी आ गई। नींद के चलते कार का संतुलन बिगड़ गया, जिसके चलते पवन की कार हाईवे पर सामने खड़े कैंटर से जा टकराई थी।
यह भी पढ़ें- ‘मां-बाप के अलावा कोई अपना नहीं…’, Rj Mahvash ने ये क्या कहा? क्या कहना चाहती हैं चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड?