Jyoti Singh, Pawan Singh: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह इस समय विवादों में घिरे में हुए हैं। पवन सिंह और एक्ट्रेस अंजलि राघव के बीच हुआ विवाद भी चर्चा में है। इसके पहले पवन की दूसरी वाइफ ज्योति सिंह ने आत्मदाह करने की बात कही है। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब ज्योति सिंह ने अपने पति पवन को लेकर कोई विवादित बयान दिया है। आइए जानते हैं कि ज्योति ने इसके पहले कब पवन को लेकर कोई इस तरह का बयान दिया था?
ज्योति सिंह ने पहले भी दिए विवादित बयान?
दरअसल, ऐसा पहली बार नहीं है कि जब ज्योति सिंह ने पवन सिंह को लेकर कोई विवादित बयान दिया है। ज्योति सिंह ने इसके पहले पवन सिंह पर मारपीट और गर्भपात का आरोप लगाया था। साल 2021 में ज्योति ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी भी डाल दी थी। इस दौरान जब कोर्ट में सुनवाई हुई थी, तो पवन सिंह ने कहा था कि ज्योति ने उनके फेम और पैसे के लिए शादी की है।
ज्योति ने शेयर किया पोस्ट
इसके बाद लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों के रिश्तों में फिर सुधार देखने को मिला था। हालांक, चुनाव के बाद दोनों का रिश्ता फिर बिगड़ता नजर आया। अब ज्योति सिंह फिर अपने विवादित पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में ज्योति ने साफ-साफ लिखा है कि पवन सिंह उनसे बात नहीं कर रहे हैं।
क्या बोलीं ज्योति सिंह?
इतना ही नहीं बल्कि अपने पोस्ट में ज्योति ने लिखा है कि उन्हें आत्मदाह के सिवा और कुछ नहीं सूझ रहा है, लेकिन वो ऐसा नहीं करेंगी क्योंकि इससे उन्हें ही गलत ठहराया जाएगा। ज्योति ने लिखा है कि मैं आपसे आखिरी बार रिक्वेस्ट कर रही हूं क्योंकि सात साल से मैं संघर्ष कर रही हूं। ज्योति ने कहा कि अब मुझे अपनी ही लाइफ से नफरत होती जा रही है। ज्योति ने आगे लिखा है कि एक बार आप मुझसे बात कर लीजिए, मेरे कॉल-मैसेज का रिप्लाई दे दीजिए, कभी तो मेरा दर्द समझिए।
यह भी पढ़ें- कौन हैं Meghna Lakhani? जिसके प्यार में Esha Deol के एक्स पति Bharat Takhtani