Pawan Singh, Jyoti Singh Net Worth: भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी वाइफ ज्योति सिंह दोनों ही इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. दोनों के बीच जुबानी जंग चल रही है और एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. अब चुनावी हलफनामे में ज्योति सिंह को लेकर कई खुलासे हुए हैं. आइए जानते हैं कि आखिर ज्योति सिंह के चुनावी हलफनामे में क्या सामने आया है?
चुनावी मैदान में ज्योति सिंह
पवन सिंह के गाने ही नहीं बल्कि राजनीति में भी कदम हैं. बीते साल पवन सिंह ने कमाल की चुनावी मौजूदगी दर्ज कराई थी, लेकिन वो जीत नहीं पाए थे. इस बार पवन सिंह चुनावी मैदान में नहीं उतरे हैं, लेकिन उनकी वाइफ ज्योति सिंह चुनावी मैदान में हैं. बिहार विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. काराकाट विधानसभा से ज्योति सिंह निर्दलीय प्रत्याशी हैं.
चुनावी हलफनामे में ज्योति की संपत्ति
ज्योतिं सिंह ने चुनाव के लिए अपना नामांकन भर दिया है और वो चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. अब ज्योति सिंह के चुनावी हलफनामे में उनकी संपत्ति और आय को लेकर कई खुलासे हुए हैं. ज्योति सिंह के चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 18 लाख 80 हजार रुपये है.
ज्योति सिंह के पास क्या-क्या?
ज्योति की इस संपत्ति में 2024 मॉडल की ग्रैंड विटारा कार (कीमत लगभग 14 लाख रुपये) है. इसके अलावा उनके पास 30 ग्राम सोना (मंगलसूत्र, चेन और अंगूठी) है. ज्योति के पास मौजूद इस सोने की कीमत करीब 4 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके पास 80 हजार रुपये नकद हैं. इतना ही नहीं बल्कि ज्योति ने अपने इस हलफनामे में ये भी कहा है कि उनकी संपत्ति बीते पांच साल से नहीं बढ़ी है.
पवन सिंह की संपत्ति
ज्योति के मुकाबले अगर पवन सिंह की संपत्ति पर गौर करें तो सिंगर के पास करोड़ों की दौलत है. रिपोर्ट्स की मानें, तो साल 2025 में पवन सिंह के पास करीब 18 करोड़ रुपये की दौलत आंकी गई. इस हिसाब से अगर देखा जाए, तो पवन सिंह के पास ज्योति से 100 गुना ज्यादा दौलत है.
यह भी पढ़ें- Deepika Padukone ने रिवील किया बेटी का चेहरा, Ranveer Singh ने Dua के साथ मनाई दिवाली