हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/'समाज में भ्रम फैलाया', पत्नी के आरोपों पर पवन सिंह ने दिया जवाब, ज्योति बोलीं 'क्या सच है क्या झूठ…?'
एंटरटेनमेंट
‘समाज में भ्रम फैलाया’, पत्नी के आरोपों पर पवन सिंह ने दिया जवाब, ज्योति बोलीं- ‘क्या सच है क्या झूठ…?’
Pawan Singh Jyoti Singh Controversy: पवन सिंह और उनकी वाइफ ज्योति सिंह के बीच लंबे समय से विवाद जारी है. बीते दिन ही वह जब उनके लखनऊ वाले घर पहुंचीं तो बड़ा बवाल खड़ा हो गया. इस पर अब पावर स्टार पवन सिंह की ओर से प्रतिक्रिया दी गई है.
Pawan Singh Jyoti Singh Raw: भोजपुरी सिनेमा के बेहतरीन एक्टर और सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वह किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में आ ही जाते हैं. पत्नी ज्योति सिंह के साथ उनका विवाद लंबे समय से चल रहा है. दोनों के तलाक का मामला भी कोर्ट में चल रहा है. पिछले दिनों ज्योति पति के लखनऊ वाले घर पर पहुंचीं तो बखेड़ा खड़ा हो गया. उन्होंने भोजपुरी एक्टर पर गंभीर आरोप लगाए. ऐसे में अब इस विवाद पर पवन ने रिएक्शन दिया तो उस पर उनकी पत्नी ने भी तुरंत जवाब दिया है. चलिए बताते हैं दोनों ने क्या कुछ कहा…
दरअसल, बीते दिन जब ज्योति सिंह, पवन सिंह से मिलने के लिए उनके घर पहुंचीं तो उन्होंने दावा किया कि वहां पहले से ही पुलिस मौजूद थी. ज्योति ने लाइव वीडियो में दावा किया था कि उन्हें वहां से चले जाने के लिए कहा गया था. साथ ही पुलिस की ओर से एफआईआर की धमकी भी दी जा रही थी. इसी दौरान उन्हें रोते-बिलखते हुए देखा गया. उन्होंने सुसाइड तक करने की धमकी दी. फिर सोशल मीडिया पर लोगों ने उनका सपोर्ट किया और पवन सिंह की काफी आलोचना की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पवन सिंह ने बिना देरी किए देर रात में इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके अपनी प्रतिक्रिया दी.
पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर लंबी चौड़ी पोस्ट में लिखा, 'मैं अपने जीवन में एक ही बात जानता हूं कि जनता मेरे लिए भगवान है. क्या मैं आप सब के लिए जनभावना को ठेस पहुंचाऊंगा, जिनके बदौलत मैं यहां तक पहुंचा.' पवन ने अपनी पोस्ट में ज्योति सिंह से कई सवाल किए और दावा किया कि उन्होंने उनसे मुलाकात की थी. इस दौरान वह लगातार चुनाव लड़ने की रट लगाए बैठी थीं. पावर स्टार ने दावा किया कि उन्होंने करीब 1.30 घंटे की मुलाकात की. इसमें पवन सिंह ने ये भी कहा, 'समाज में भ्रम फैलाया गया है कि मैंने पुलिस बुलाया, जबकि सच्चाई यह है कि पुलिस सुबह से वहां इसलिए मौजूद थी ताकि जो भी हो उनकी उपस्थिति में हो, कहीं भी आपके साथ आए लोगों द्वारा या किसी और के द्वारा कोई अनहोनी ना हो जाए.'
इतना ही नहीं, पवन सिंह की पोस्ट पर ज्योति सिंह ने भी लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर की और उन्हें मीडिया के सामने आने के लिए कहा. साथ ही खुद को साबित करने का चैलेंज भी दिया. उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा, 'आदरणीय पति देव श्री पवन सिंह जी, क्या सच है और क्या झूठ, यह हमारी देवतुल्य जनता को भी जानने का अधिकार है. हम सही हों या आप सही हों, कल हम मिलकर मीडिया के सामने बैठते हैं. आप भी बैठिए और मैं भी बैठूंगी, क्योंकि यह अब चारदीवारी के अंदर की बात नहीं रह गई है. मैं जानती हूं कि मैं अपनी बात सिद्ध कर सकती हूं. यदि आप भी ऐसा कर सकते हैं, तो हमारी देवतुल्य जनता के सामने आइए और खुलकर बात कीजिए.'
ज्योति ने आगे लिखा, 'जहां तक चुनाव का प्रश्न है, यदि आप मुझे जीवनभर के लिए पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं, तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी, क्योंकि हम सत्ता के लिए अपनों का इस्तेमाल करने में विश्वास नहीं रखते हैं और जहां तक आपने ‘डेढ़ घंटे बैठने’ की बात कही है, तो आपके फ्लैट में मेरे आने और वहां से जाने की सारी फुटेज सीसीटीवी में उपलब्ध है. मैं आशा करती हूं कि यदि आप सच हैं, तो हमारी देवतुल्य जनता के सामने मेरे साथ बैठेंगे.'
ज्योति सिंह की पोस्ट
https://www.instagram.com/p/DPez6Lok8EP/
2018 में की हुई थी पवन सिंह और ज्योति की शादी
आपको बता दें कि पवन सिंह और ज्योति सिंह की शादी मार्च, 2018 में हुई थी. इनकी शादी परिवार की सहमति से हुई थी. लेकिन, शादी के कुछ समय के बाद ही दोनों के रिश्ते में अनबन आ गई थी. मामला यहां तक पहुंच गया था कि ज्योति ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने दावा किया था कि उन्हें सुसाइड के लिए उकसाया गया. मामला कोर्ट में तलाक के लिए पहुंच चुका है, जिस पर अभी तक फैसला नहीं आया है.
Pawan Singh Jyoti Singh Raw: भोजपुरी सिनेमा के बेहतरीन एक्टर और सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वह किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में आ ही जाते हैं. पत्नी ज्योति सिंह के साथ उनका विवाद लंबे समय से चल रहा है. दोनों के तलाक का मामला भी कोर्ट में चल रहा है. पिछले दिनों ज्योति पति के लखनऊ वाले घर पर पहुंचीं तो बखेड़ा खड़ा हो गया. उन्होंने भोजपुरी एक्टर पर गंभीर आरोप लगाए. ऐसे में अब इस विवाद पर पवन ने रिएक्शन दिया तो उस पर उनकी पत्नी ने भी तुरंत जवाब दिया है. चलिए बताते हैं दोनों ने क्या कुछ कहा…
दरअसल, बीते दिन जब ज्योति सिंह, पवन सिंह से मिलने के लिए उनके घर पहुंचीं तो उन्होंने दावा किया कि वहां पहले से ही पुलिस मौजूद थी. ज्योति ने लाइव वीडियो में दावा किया था कि उन्हें वहां से चले जाने के लिए कहा गया था. साथ ही पुलिस की ओर से एफआईआर की धमकी भी दी जा रही थी. इसी दौरान उन्हें रोते-बिलखते हुए देखा गया. उन्होंने सुसाइड तक करने की धमकी दी. फिर सोशल मीडिया पर लोगों ने उनका सपोर्ट किया और पवन सिंह की काफी आलोचना की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पवन सिंह ने बिना देरी किए देर रात में इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके अपनी प्रतिक्रिया दी.
पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर लंबी चौड़ी पोस्ट में लिखा, ‘मैं अपने जीवन में एक ही बात जानता हूं कि जनता मेरे लिए भगवान है. क्या मैं आप सब के लिए जनभावना को ठेस पहुंचाऊंगा, जिनके बदौलत मैं यहां तक पहुंचा.’ पवन ने अपनी पोस्ट में ज्योति सिंह से कई सवाल किए और दावा किया कि उन्होंने उनसे मुलाकात की थी. इस दौरान वह लगातार चुनाव लड़ने की रट लगाए बैठी थीं. पावर स्टार ने दावा किया कि उन्होंने करीब 1.30 घंटे की मुलाकात की. इसमें पवन सिंह ने ये भी कहा, ‘समाज में भ्रम फैलाया गया है कि मैंने पुलिस बुलाया, जबकि सच्चाई यह है कि पुलिस सुबह से वहां इसलिए मौजूद थी ताकि जो भी हो उनकी उपस्थिति में हो, कहीं भी आपके साथ आए लोगों द्वारा या किसी और के द्वारा कोई अनहोनी ना हो जाए.’
इतना ही नहीं, पवन सिंह की पोस्ट पर ज्योति सिंह ने भी लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर की और उन्हें मीडिया के सामने आने के लिए कहा. साथ ही खुद को साबित करने का चैलेंज भी दिया. उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा, ‘आदरणीय पति देव श्री पवन सिंह जी, क्या सच है और क्या झूठ, यह हमारी देवतुल्य जनता को भी जानने का अधिकार है. हम सही हों या आप सही हों, कल हम मिलकर मीडिया के सामने बैठते हैं. आप भी बैठिए और मैं भी बैठूंगी, क्योंकि यह अब चारदीवारी के अंदर की बात नहीं रह गई है. मैं जानती हूं कि मैं अपनी बात सिद्ध कर सकती हूं. यदि आप भी ऐसा कर सकते हैं, तो हमारी देवतुल्य जनता के सामने आइए और खुलकर बात कीजिए.’
ज्योति ने आगे लिखा, ‘जहां तक चुनाव का प्रश्न है, यदि आप मुझे जीवनभर के लिए पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं, तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी, क्योंकि हम सत्ता के लिए अपनों का इस्तेमाल करने में विश्वास नहीं रखते हैं और जहां तक आपने ‘डेढ़ घंटे बैठने’ की बात कही है, तो आपके फ्लैट में मेरे आने और वहां से जाने की सारी फुटेज सीसीटीवी में उपलब्ध है. मैं आशा करती हूं कि यदि आप सच हैं, तो हमारी देवतुल्य जनता के सामने मेरे साथ बैठेंगे.’
आपको बता दें कि पवन सिंह और ज्योति सिंह की शादी मार्च, 2018 में हुई थी. इनकी शादी परिवार की सहमति से हुई थी. लेकिन, शादी के कुछ समय के बाद ही दोनों के रिश्ते में अनबन आ गई थी. मामला यहां तक पहुंच गया था कि ज्योति ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने दावा किया था कि उन्हें सुसाइड के लिए उकसाया गया. मामला कोर्ट में तलाक के लिए पहुंच चुका है, जिस पर अभी तक फैसला नहीं आया है.