---विज्ञापन---

आत्माएं दिखती थीं इस एक्ट्रेस को, खास दोस्त ने किया रिवील, मौत की मिस्ट्री अनसुलझी

 Bollywood Actress Mysterious Death: आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं जिसने कम समय में सफलता की सीढ़ियां चढ़ी और छोटी उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गईं। उनकी मौत का रहस्य आड भी अनसुलझा है। 

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 27, 2025 14:45
Share :
Parveen Babi
Parveen Babi

Bollywood Actress Mysterious Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे कई सारे राज हैं जो अनसुलझे हैं। इस लिस्ट में किसी की मौत की खबर है तो किसी के गायब होने की। आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने कम समय में ही ऐसा स्टारडम पाया की लोग देखते ही रह गए। अभिनेत्री ने अमिताभ बच्चन से लेकर शशि कपूर, और कबीर बेदी जैसे दिग्गजों के साथ काम किया है। एक समय में सफलता की सीढ़ियां चढ़ने वाली एक्ट्रेस की मौत भी बहुत दर्दनाक हुई। आज भी अभिनेत्री की मौत की गुत्थी अनसुलझी है। आप सोच रहे होंगे कि हम किसके बारे में बात कर रहे हैं, चलिए आपका कंफ्यूजन दूर करते हैं और बता देते हैं नाम।

मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उनका नाम है परवीन बॉबी (Parveen Babi)। एक्ट्रेस ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और इंडस्ट्री पर छा गईं। परवीन इतनी ब्यूटिफुल थीं कि कम समय में ही उन्हें फिल्मों में काम मिलने लगा और हर फिल्म मेकर उन्हें अपनी मूवी की हीरोइन बनाना चाहता था। एक्ट्रेस ने साल 1975 में आई फिल्म ‘दीवार’ जिसमें अमिताभ बच्चन थे से ऐसी सफलता पाई की वो रातों रात फेमस हो गईं। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कैंसर के इलाज के बीच Hina Khan के नए पोस्ट से चिंतित हुए फैंस, बोलीं यह सबसे बुरा समय…

एक्ट्रेस को दिखती थी आत्माएं

परवीन बॉबी अपने एक्टिंग करियर के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी खबरों में छाई रहीं। उनका नाम कई सेलिब्रिटीज के साथ जोड़ा गया। वहीं ‘खून भरी मांग’ फेम एक्टर कबीर बेदी से भी परवीन का लव अफेयर रहा। खुद एक्टर ने अपनी किताब “स्टोरी आई मस्ट टेल: द इमोशनल लाइफ ऑफ़ एन एक्टर”  में इस बात का जिक्र किया है कि परवीन को आत्माएं दिखती थीं।

---विज्ञापन---

इस बीमारी से जूझ रही थीं परवीन

परवीन बॉबी के बारे में कबीर बेदी ने कई सारे खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि परवीन एक लाइलाज बीमारी पैरानॉयड सिजोफ्रेनिया से ग्रस्त थीं। ये एक तरह की मानसिक बीमारी होती है जिसका कोई इलाज नहीं होता। इस बीमारी में ऐसा लगता है कि उस इंसान का मानसिक उत्पीड़न हो रहा है।

दर्दनाक हुई मौत

परवीन बॉबी जितनी तेजी से फेमस हुईं उतनी ही जल्दी इस दुनिया से अलविदा भी कह गईं। एक्ट्रेस का अंत बहुत ही बुरा हुआ, कथित तौर पर उन्होंने अपने आपको कमरे में बंद कर लिया था और उन्हें शराब पीने की भी लत लग गई थी। 3 दिन बाद एक्ट्रेस की   सड़ी-गली लाश उनके कमरे से मिली। आज तक परवीन की मौत की गुत्थी अनसुलझी है कि आखिर उनका निधन कैसे हुआ। फ्लैट का दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें: ब्रेकअप रुमर्स के बीच कपल का किसिंग वीडियो वायरल, तमाम अटकलों पर विराम

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 27, 2025 02:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें