Parag Tyagi Emotional Post For Shefali Jariwala: एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला का 27 जून को अचानक निधन हो गया था, जिससे टीवी इंडस्ट्री भी सन्न रह गई थी। उनके चले जाने के बाद से उनके परिवार का बुरा हाल है। एक्ट्रेस के पति पराग त्यागी को गहरा सदमा लगा है, जिसका दर्द उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर देखने को मिला है। शेफाली जरीवाला को खाेने के 7 दिन बाद एक्टर ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा था। अब एक बार फिर उन्होंने अपने दुख को जाहिर करते हुए दिल चीर देने वाला पोस्ट लिखा है। पराग त्यागी इस वक्त जिस दर्द से गुजर रहे हैं, उसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है।
शेफाली संग साथ के प्यार भरे मोमेंट किए शेयर
पराग त्यागी ने अपने इंस्टाग्राम पर वाइफ शेफाली जरीवाला के साथ में बिताए गए खूबसूरत पलों का मोंटाज वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कपल एक-दूसरे के साथ प्यारभरी तस्वीरें क्लिक करवा रहा है। कुछ तस्वीरों में शेफाली और पराग दोनों क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala के साथ आखिरी वक्त में क्या-क्या हुआ? करीबी दोस्त ने किया बड़ा खुलासा
तस्वीरों के साथ दिया इमोशनल कैप्शन
इन प्यारी तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने बेहद इमोशनल कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा, ‘मैं तुम्हें हर बार पा लूंगा, जब तुम पैदा होगी और मैं तुम्हें हर जिंदगीभर में प्यार करूंगा। मैं तुमसे हमेशा प्यार करता हूं, मेरी गुंडी मेरी छोकरी।’ उनका ये पोस्ट देखकर साफ पता चल रहा है कि एक्टर काफी दर्द में हैं। वह हर दिन हर मिनट अपनी वाइफ शेफाली जरीवाला के लिए तड़प रहे हैं।
शेफाली के निधन के बाद लिखा था पहला पोस्ट
इससे पहले शेफाली जरीवाला के निधन के सात दिन बाद पराग त्यागी ने उनकी याद में पहला शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने एक्ट्रेस की तस्वीर शेयर करते हुए अपने इमोशन को बयां किया था। उनका पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था। इस पोस्ट के साथ ही पराग त्यागी ने सभी फैंस और चाहने वालों को धन्यवाद दिया था और कहा था कि वह परी को हमेशा अपनी दुआ में याद रखें।