भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने अब तक कई टैलेंटेड एक्टर्स दिए हैं। लेकिन हर एक्टर की शुरुआत चमक-धमक से नहीं होती। बहुत से लोगों ने फिल्मों में अपनी जगह बनाने से पहले काफी मेहनत की है और अलग-अलग तरह की नौकरियाँ भी की हैं। ऐसा ही एक एक्टर है जिसने बिना किसी जान-पहचान के अपनी पहचान बनाई और आज बॉलीवुड में बड़ा नाम बन चुका है।
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही एक एक्टर की कहानी बता रहे हैं, जिन्होंने कभी होटल की रसोई में काम किया था। मेहनत और लगन से उन्होंने फिल्मों में अपनी जगह बनाई और आज वो अपने नेचुरल और अलग-अलग तरह के रोल्स के लिए जाने जाते हैं। हम बात कर रहे हैं पंकज त्रिपाठी की।
पंकज त्रिपाठी ने होटल में किया था काम
पंकज त्रिपाठी का जन्म 5 सितंबर 1976 को हुआ था। उन्होंने पटना, बिहार से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की। लेकिन पढ़ाई के दौरान ही उन्हें एक्टिंग में दिलचस्पी हो गई। जब वो 12वीं क्लास में थे, तब उन्होंने ‘अंधा कुआं’ नाम का एक नाटक देखा, जिसमें एक्ट्रेस प्रणीता जायसवाल का परफॉर्मेंस देखकर वो इतने इमोशनल हो गए कि रो पड़े। उसी दिन उन्होंने सोच लिया कि उन्हें एक्टर बनना है।
साल 1994-1995 के दौरान वो पटना में होने वाले थिएटर शोज देखने जाते थे। फिर 1996 में उन्होंने खुद भी एक्टिंग शुरू कर दी। इसी वक्त उन्होंने होटल की किचन में नाइट शिफ्ट में भी काम किया। उन्होंने हिंदी लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया और फिर दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा यानी NSD में एडमिशन लिया। इसके बाद वो मुंबई चले गए।
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से मिली पहचान
शुरुआत में पंकज त्रिपाठी ने ‘अपहरण’, ‘ओंकारा’, ‘रावण’, ‘अग्निपथ’ जैसी फिल्मों में छोटे रोल किए। लेकिन साल 2012 में आई फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में ‘सुल्तान कुरैशी’ का रोल करके उन्हें पहली बार असली पहचान मिली। इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया था और इसमें मनोज बाजपेयी, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, ऋचा चड्ढा, तिग्मांशु धूलिया, हुमा कुरैशी जैसे कई कलाकार थे।
आज 48 साल के पंकज त्रिपाठी कई हिट और तारीफ पाने वाली फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनके कुछ फेमस रोल्स ‘फुकरे’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘फुकरे रिटर्न्स’, ‘स्त्री’, ‘सुपर 30’, ‘नील बटे सन्नाटा’, ‘दिलवाले’ और ‘स्त्री 2’ में देखे गए हैं।
‘न्यूटन’ में दमदार एक्टिंग के लिए मिला अवॉर्ड
साल 2017 में आई फिल्म ‘न्यूटन’ में उन्होंने राजकुमार राव और अंजलि पाटिल के साथ काम किया। यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म थी जिसने 2017 का नेशनल अवॉर्ड जीता। पंकज त्रिपाठी को इस फिल्म के लिए 2018 में स्पेशल मेंशन का अवॉर्ड भी मिला। ‘न्यूटन’ को 90वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में इंडिया की तरफ से भेजा गया था।
ओटीटी के किंग बन गए पंकज त्रिपाठी
कोविड के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जियोसिनेमा पर पंकज त्रिपाठी का जलवा देखने को मिला। उन्होंने ‘सेक्रेड गेम्स’, ‘क्रिमिनल जस्टिस’ और सबसे फेमस ‘मिर्जापुर’ जैसी सीरीज में कमाल का अभिनय किया। ‘मिर्जापुर’ में उनका ‘कालीन भैया’ वाला रोल तो लोगों के दिलों में बस गया।
पंकज त्रिपाठी की आने वाली फिल्में
अगर उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो आखिरी बार ‘स्त्री 2’ में नजर आए थे। पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ का दमदार ट्रेलर 14 मई 2025 को रिलीज हो गया है। इस सीजन की कहानी और भी ज्यादा पेचीदा होगी, जिसे वकील माधव मिश्रा यानी पंकज त्रिपाठी सुलझाते नजर आएंगे। नया सीजन 29 मई 2025 से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। इसके अलावा वो मणिरत्नम की अगली फिल्म ‘ठग लाइफ’ में दिखेंगे, जिसमें कमल हासन और त्रिशा कृष्णन भी उनके साथ होंगे। ये फिल्म 5 जून 2025 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें- Sikandar OTT release: सलमान की सिकंदर कब और किस ओटीटी पर होगी रिलीज?