---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘महाभारत’ फेम पंकज धीर का निधन, इंडस्ट्री में पसरा मातम

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर पंकज धीर का निधन हो गया है. 'महाभारत' से कर्ण का किरदार निभाकर फेमस हुए पंकज धीर 68 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए. उनके जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 15, 2025 13:51

Pankaj Dheer Death: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर पंकज धीर का निधन हो गया है. ‘महाभारत’ से कर्ण का किरदार निभाकर फेमस हुए पंकज धीर 68 की उम्र में कैंसर की जंग हारकर दुनिया को अलविदा कह गए. उनके जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. पंकज धीर टीवी से लेकर फिल्मों तक पहचान बना चुके थे. वहीं पंकज धीर के जाने से इंडस्ट्री में उनकी कमी हमेशा खलने वाली है. अपनी दमदार आवाज और एक्टिंग से ऑडियंस को दीवाना बनाने वाले पंकज धीर की यादें हमेशा उनके फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगी.

करीबी दोस्त ने की पुष्टि

बॉलीवुड के गलियारों से आई इस दुखद खबर से पंकज धीर के फैंस और उनके फ्रेंड्स भी गहरे सदमे में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दुखद खबर की सूचना महाभारत में उनके साथ काम करने वाले एक्टर फिरोज खान ने दी है. फिरोज खान ने महाभारत में अर्जुन का रोल निभाया था. पंकज धीर के साथ फिरोज खान का रिश्ता भी काफी गहरा था. अब पंकज धीर के जाने से फिरोज खान पर भी दुखों का पहाड़ टूट गया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मशहूर एक्टर-कॉमेडियन Raju Talikote का हुआ निधन, साउथ सिनेमा में पसरा मातम

इन फिल्मों में किया काम

पंकज धीर महाभारत से फेमस हुए थे और बाद में उन्होंने फिल्मों में भी कदम रखा. एक्टर ‘सनम बेवफा’, ‘सड़क’, ‘सोल्जर’, ‘बादशाह’, ‘टार्जन: द वंडर कार’, ‘अंदाज’, ‘जमीन’, और ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ जैसी फिल्मों में काम कर सुर्खियां बटोरी थी. पंकज धीर के बेटे निकेतन धीर भी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं.

यह भी पढ़ें: कौन थे Veer Sharma? घर में आग लगने से भाई के साथ हुई दर्दनाक मौत

माइथोलॉजिकल टीवी शोज का रहे हिस्स

साल 1988 में आई बीआर चोपड़ा की महाभारत के साथ-साथ पंकज धीर और भी कई मामाइथोलॉजिकल टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं. इनमें ‘चंद्रकांता’ और ‘द ग्रेट मराठा’ जैसे शो भी शामिल हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनके बेटे निकेतन धीर की वाइफ भी जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस हैं. उनका नाम कृतिका सेंगर हैं.

First published on: Oct 15, 2025 01:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.