पहलगाम हमले के बाद भारत, पाकिस्तान को लेकर बेहद सख्त हो चुका है। इस आतंकी हमले के बाद इंडिया ने पाकिस्तान की तमाम चीजों पर बैन लगा दिया है। फिर चाहे वो वीजा हो या वहां के आर्टिस्ट। हालांकि, इस मामले में पाकिस्तान भी पीछे नहीं है, वो लगातार भारत को गीदड़भभकी दे रहा है। हिंदुस्तान की देखा-देखी पाकिस्तान ने भी भारत की कई चीजों पर प्रतिबंध लगाया है। आइए जानते हैं कि अब तक पाकिस्तान ने क्या-क्या बैन किया है?
पाकिस्तान ने क्या-क्या बैन किया?
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े फैसले लिए थे, जिसमें सिंधु जल संधि रद्द, वीजा कैंसिल सहित और भी तमाम फैसले थे। हिंदुस्तान के इस फैसले के बाद पाकिस्तान ने भी भारतीयों का वीजा कैंसिल किया। इसके बाद भारत ने पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को बैन किया, तो पाकिस्तान ने भी फिल्म में इंडियन एक्ट्रेस वाणी कपूर के होने की वजह से इस पर बैन लगा दिया।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
भारत हुआ सख्त
ये सिलसिला यही नहीं रुका और जब भारत ने पाकिस्तानी के कुछ स्टार्स के अकाउंट बैन किए और फिर पाक टीवी ड्रामा पर भी रोक लगा दी, तो पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन ने भी एफएम स्टेशनों पर भारतीय गानों पर रोक लगा दी है। गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान ने भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था।
View this post on Instagram
पहलगाम में हुआ आतंकी हमला
वहीं, अब हिंदुस्तान भी पाकिस्तान के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर चुका है। इससे पाकिस्तान को भारी नुकसान का भी सामना करना पड़ेगा। हालांकि, अब देखने वाली बात ये होगी कि दोनों देशों के बीच बढ़ा तनाव कब खत्म होता है। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 28 मासूमों भारतीयों की जान चली गई। इस हमले के वक्त पीएम मोदी देश में नहीं थे। हालांकि, उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपना साउदी का दौरा कम किया और देश वापस लौटे, जिसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कई अहम फैसले लिए।
यह भी पढ़ें- गब्बर फिर मोहब्बत के ‘शिखर ‘ पर, धवन की नई गर्लफ्रेंड कौन? जिन्होंने रिश्ता किया कंफर्म