---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘कोई रिस्क नहीं लेगा…’, कश्मीर घाटी में रुक सकती है फिल्मों की शूटिंग, Pahalgam Attack के बाद शुरू हुई चर्चा

पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब कश्मीर में शूटिंग पर बैन लग सकता है। हालांकि, अभी इस तरह की कोई भी ऑफिशियल जानाकरी नहीं आई है, लेकिन हालात को देखकर चर्चा यही हो रही है।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Apr 26, 2025 12:19
Pahalgam Attack
Pahalgam Attack

पहलगाम आतंकी हमले से पूरा देश दहल गया है। हर कोई इस पर घटना पर दुख जाहिर कर रहा है। इस बीच एफडब्ल्यूआईसीई ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर पूरी तरह से बैन लगाने की मांग की है। इतना ही नहीं बल्कि अब तो ये भी सुनने में आ रहा है कि कश्मीर घाटी में शूटिंग रोक दी जाएगी। ये फैसला अभी आधिकारिक तौर पर तो नहीं आया है, लेकिन चर्चा ऐसी ही हो रही है।

कश्मीर में रुक सकती है शूटिंग

दरअसल, इस बारे में बात करते हुए फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि हाल ही में पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ है, उसके बाद कश्मीर में कुछ समय के लिए किसी भी फिल्म, टीवी शो या ओटीटी शो की शूटिंग पर का सिलसिला रुक सकता है। जी हां, फिल्मी दुनिया के जानकारों का यही कहना है कि मौजूदा माहौल को देखते हुए अभी वहां पर कोई भी शूटिंग करने का रिस्क नहीं लेगा।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

चीजें नॉर्मल नहीं होने तक लग सकती है रोक

इस वक्त कश्मीर घाटी में हाई अलर्ट का माहौल है और इसलिए जब तक चीजें नॉर्मल नहीं हो जाती, तब तक किसी भी तरह की शूटिंग नहीं होगी। हालांकि, इसको लेकर सरकार या सुरक्षा विभाग की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने आई है, लेकिन माहौल इतना गरम है कि अभी के लिए सभी शूटिंग का सिलसिला थमा हुआ है। हालांकि, हालात के नॉर्मल होते ही शूटिंग का सिलसिला दोबारा शुरू हो जाएगा।

कश्मीर में बीते कई सालों में हुई इन फिल्मों की शूटिंग

बीते कुछ सालों की बात करें तो कश्मीर में कई फिल्मों की शूटिंग हुई है, जिसमें ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, ‘डंकी’, ‘एल्फा’, ‘आर्टिकल 370’, ‘पश्मीना धागे मोहब्बत के’, ‘तनाव’, ‘ग्राउंड जीरो’, ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘चंदू चैंपियन’, ‘लियो’, ‘वॉर 2’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। हालांकि, अब देखने वाली बात होगी कि कश्मीर को लेकर क्या नया अपडेट सामने आता है।

यह भी पढ़ें- Sholay के सांभा की बेटियां ‘ब्यूटी विद ब्रेन’, पिता की तरह मल्टीटेलैंटेड हैं दोनों

First published on: Apr 26, 2025 12:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें