Paatal Lok 2 Latest Update: अमेजन प्राइम वीडियो (amazon prime video) पर पाताल लोक (Paatal Lok) ने साल 2020 में ऐसा गदर मचाया कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। क्राइम और एक्शन से भरपूर इस सीरीज के सीजन 2 का इंतजार कर रहे लोगों के लिए गुड न्यूज है। जी हां, अब जल्द ही इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि अमेजन प्राइम वीडियो पर पाताल लोक सीजन 2 (Paatal Lok 2) की नई झलक आ गई है। कहानी में ट्विस्ट एंड टर्न्स के साथ पूरे 4 साल के बाद एक बार फिर जयदीप अहलावत उर्फ इंस्पेक्टर हाथी आ रहे हैं हथौड़ा जैसे क्रिमिनल के होश ठिकाने लगाने के लिए…
मेकर्स ने पहले पोस्टर किया शेयर
पाताल लोक का इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुड न्यूज है। जल्द ही प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज आने वाली है। हालांकि अभी तक डेट डिक्लेअर नहीं हुई है। लेकिन ये साफ है कि मेकर्स जोर शोर से तैयारी में लगे हैं। अब इस बात का हिंट उन्होंने खुद ही दिया है, पहले इसका पोस्टर शेयर किया जिसमें हाथी सिंह का स्वैग देखने को मिल रहा है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Pornography Case पर राज कुंद्रा का बड़ा खुलासा, बोले-एक भी लड़की ले आओ जो मुझे मिली
अब आ गया खूंखार वीडियो
पाताल लोक का अब खुंखार वीडियो क्लिप भी आ गया है। इसमें साफ नजर आ रहा है कि इस बार सा शो पहले से भी कहीं ज्यादा खतरनाक होने वाला है। प्राइम वीडियो पर पाताल लोक सीजन 2 की पहली झलक आ गई है, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गई है। लोग भी इसे देख और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।
पाताल लोक में खुलेंगे नरक के दरवाजे
आप प्रोमो में देख सकते हैं कि पाताल लोक के वायरल वीडियो में कुछ नकाबपोश बदमाश इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी पर हमला कर देते हैं। वो अपने आपको बचाने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन बुरी तरह से घायल हो जाता है। हाथीराम के कान से खून निकलता है, लेकिन हाथीराम सभी हमलावरों को दबोच लेता है। वीडियो में दिखाया गया है कि अब जल्द ही नकर का दरवाजा खुलने वाला है। इस बात का सीधा मतलब है कि वेब सीरीज जल्द ही रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़ें: मां ने मंगलसूत्र गिरवी रख, खेती कर बनाया डॉक्टर, अनुजा ने सुनाई कहानी